
– स्वतंत्र प्रभात
Ravishankar Mishra
लौरिया , प० चम्पारण। प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे सूबे में स्थापित 10 प्लस टू विद्यालयों में आज से पहली बार वर्ग 9 की छात्र छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षा 2021. का संचालन किया गया।
जो पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित हो रहा है ।वही पहली बार बोर्ड से छपे प्रश्न पत्र पर परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं का चेहरा उड़ा हुआ था तो प्रथम पाली की पेपर बीतने के बाद छात्रों ने सवाल आसान पाकर खुश नजर आए।
पहले दिन दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया । जहां पहली पाली में विज्ञान एवं दूसरी पाली में गणित की परीक्षा ली गई।
जो बिहार बोर्ड द्वारा दिए गए शेड्यूल एवम समयानुसार प्रथम पाली 9:30 बजे से 12: 15 बजे तक तथा दूसरी पाली 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की गई।
जो प्रखंड मुख्यालय के साहू जैन प्लस टू विद्यालय , बागड़ कुअर कन्या प्लस टू विद्यालय ,चंपा कुअर प्लस टू विद्यालय सहित पूरे प्रखंड के सभी पंचायतों में
स्थापित प्लस टू विद्यालयों मे पूरी तैयारी एवम तत्परता के साथ आयोजित की गई। जिसमे सभी प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवम शिक्षक -शिक्षिकाएं शामिल रही।