बाउंड्री विहीन विद्यालय में घुस रहें आवारा कुत्तें, अराजक किस्म के नसेड़ी व्यक्ति

बाउंड्री विहीन विद्यालय में घुस रहें आवारा कुत्तें, अराजक किस्म के नसेड़ी व्यक्ति


स्वतंत्र प्रभात-

मिर्जापुर विंध्याचल। कमपोजिट विद्यालय घमहापुर , विकास खंड 96। जी हां सही सुना आपने, विंध्याचल  अमरावती चौराहे के पास घमहापुर कमपोजिट विद्यालय विकास खंड96 बाउंड्री विहीन है प्रधानाचार्य के मुताबिक कई बार ऊपर बैठे अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई है मगर आज तक इस विद्यालय की बाउंड्री नहीं बन सकी बाउंड्री ना होने के कारण हमेशा डर बना रहता है,आवारा पशु आवारा कुत्ते विद्यालय में घुस जाते हैं 

जिससे कहीं किसी बच्चे को कोई , आवारा कुत्ते , या आवारा पशु मार ना दे या काट न ले 

, अराजक किस्म के व्यक्ति भी नशा आदि सेवन करने के लिए स्कूल के अगल बगल कभी कार दिखाई देते हैं नशा करते हुए , 

, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या लगभग 672 है शासन के मुताबिक 30 बच्चों के लिए एक अध्यापक होना चाहिए मगर दुर्भाग्य महज 7 अध्यापक बच्चों को पढ़ाने वाले हैं 672 बच्चों में 7 अध्यापक यह कदाचित उचित नहीं सरकारी स्कूलों के मास्टरों में कमी होने के कारण सही ढंग से बच्चों को शिक्षा दीक्षा नहीं मिल पाती,  

बच्चों ने बताया कि, विद्यालय में पठन-पाठन की क्रिया सही ढंग से किया जाता है सोमवार को रोटी सब्जी जिसमें सोयाबीन की दाल प्रयोग युक्त

मंगलवार को चावल सब्जी युक्त दाल अथवा चावल सांभर आदि सप्ताहों में शासन के अनुसार , सामग्री बच्चों में वितरण किया जाता है। विद्यालय में उपस्थिति प्रधानाचार्य शशिकांत तिवारी, श्रीमती शाकरा खातून, रामकोमल, कनक वर्मा, मरेस कुमार, पांडे, ममता शर्मा, संजू देवी, पूर्णिमा यादव, उपेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat