विधायक के नेतृत्व में हुआ रक्तदान
Swatantra Prabhat
हरपुर तिवारी/महराजगंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया।
रक्तदान करने वाले युवाओं को विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र दिया एवं ग्लूकोज, फ्रूटी एवं फल खिलाया। उक्त के दौरान रक्तदान करने वालों की लंबी कतार लगी रही। विधायक ने कहा कि आज देश को एक नई दिशा देने वाले तथा पूरे विश्व में भारत को पहचान दिलाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महा रक्तदान का आयोजन किया गया है जिसमे आप सभी रक्तवीर बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों ने रक्तदान कर जनहित में कार्य किया है।
इस अवसर पर भाजपा नेता निर्भय सिंह, काशीनाथ सिंह, अंगद गुप्ता, विवेक पटेल, अभय पटेल, अभिषेक मिश्रा, ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, हरिशंकर वर्मा, उमेश गुप्ता, मनोहर मद्धेशिया, बलराम उपाध्याय, ओशियार यादव, रविप्रकाश सिंह, तेज प्रताप मोदनवाल, कौशिक पटेल, महेश गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comment List