टी 47 35 बस नंबर बस को रामनगर चौराहे पर थाना राम नगर पुलिस ने रोका
टी 47 35 बस नंबर बस को रामनगर चौराहे पर थाना राम नगर पुलिस ने रोका
उमेश तिवारी
रामनगर बाराबंकी
रामनगर कोतवाली रामनगर में टी 4735 बस का नंबर है। एसआई वर्मा ने बताया की 4 माह पूर्व इस बस के कर्मचारियों द्वारा मारपीट हुई थी जिसका मुकदमा कोतवाली रामनगर में एफ आई आर दर्ज की गई। एफ आई आर अभियुक्त चार लोग बताते हैं।
जबकि अभी तक चारों मुलजिम में से एक भी व्यक्ति कोतवाली रामनगर में अपनी सफाई देने के लिए नहीं पहुंचा। इसी संबंधित में बताते चलें की कोर्ट में भी लंबित मामला चल रहा है यह चारों मुहिम फरार है। पुलिस वालों का कहना है कि 4 माह से इन लोगों का सहारा देखा जा रहा था। लेकिन इन चारों में से कोतवाली रामनगर नहीं आए और एफ आई आर भी दर्ज है।
लेकिन इन चारों लोगों ने एफ आई आर दर्ज होने पर कोई तवज्जो नहीं समझा। इसलिए रामनगर कोतवाली की पुलिस ने मेन चौराहे पर बस को रुकवा कर बस के कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला की यह चारों मुलजिम पहले इस गाड़ी पर चलते थे। विवाद होने पर दो महीने तक या गाड़ी खड़ी रही अब या गाड़ी गोंडा टू प्रतिदिन सवारी भरकर आना जाना है पुलिस वालों का कहना है कि इन चारों मुलजिम में से कोई भी याद करके कोतवाली रामनगर में बयान दे।
Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे अगर नहीं आएगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और हो सकेगा तो यह गाड़ी कोतवाली में खड़ी करा दी जाएगी। मेन शीशे के ऊपर राजधानी एक्सप्रेस लिखा हुआ है या भी मुकदमे में नाम नीहै अब देखना यह है की या गाड़ी पुलिस द्वारा रामनगर कोतवाली में खड़ी करा कर कार्रवाई करते हैं की गाड़ी को छोड़ दिया जाता है।

Comment List