सीवर के लिए खोदे गए गड्ढे से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ी

सीवर के लिए खोदे गए गड्ढे से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ी

नैनी,प्रयागराज। रीवा रोड स्थित कृषि संस्थान गेट के सामने सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे पर डामरीकरण न कराए जाने के बाद आए दिन दुर्घटना होने की संभावनाए बनी हुई है।


नैनी,प्रयागराज। रीवा रोड स्थित कृषि संस्थान गेट के सामने सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे पर डामरीकरण न कराए जाने के बाद आए दिन दुर्घटना होने की संभावनाए बनी हुई है।बताया जाता है, कि रीवा रोड कृषि संस्थान के सामने विभाग द्वारा सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क के बीचो बीच बहुत बड़ा गड्ढा खोद दिया गया था। सड़क के बीचो-बीच खड्डे को व्यवस्थित न किए जाने से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

लोगों का कहना है, कि इस रोड पर गड्ढा खोदने के बाद अभी तक सड़क निर्माण नहीं कराया जा सका, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा महसूस हो रही है। 

राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024