
महाविद्यालय में संत रविदास जयंती पर हुआ कार्यक्रम
सीखड़। बुधवार को नरोत्तम सिंह पद्म सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगरहा में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकम के दुसरे चरण की एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । महाविद्यालय परिसर में संत रविदास जयंती भी मनायी गई।
सीखड़। बुधवार को नरोत्तम सिंह पद्म सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगरहा में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकम के दुसरे चरण की एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । महाविद्यालय परिसर में संत रविदास जयंती भी मनायी गई। कार्यक्रम में बीएड प्रवक्ता गौरव एवंकार्यक्रम अधिकारी डाक्टर ब्रजेश कुमार मौर्य ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा स्वयं सेवकों ने पुष्प अर्पित किए। संतरविदास जी के जीवन व विचारों की आधुनिक युग में प्रसंगिता" विषय पर व्याख्यान गौरव जी ने दिया।
वही स्वच्छता अभियान चलाकरमहाविद्यालय के पूर्वी छोर को स्वच्छ कर , महाविद्यालय में रोपित पेड़ो की क्यारियों को बनाकर पानी दिया। डाक्टर मौर्य ने पर्यावरण संरक्षणके प्रति स्वयं सेवकों को जानकारी दी। डाक्टर मौर्य ने स्वयं सेवकों को योग एवं ध्यान कराया।तथा मन चंगा कठौती में गंगा को कृतार्थ कीराष्ट्रीय सेवा योजना। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राएं और स्टाप उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List