बसपा भाजपा दोनो है मौसेरे भाई: राजेश पांडेय

समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधानसभा कोराव अंतर्गत ग्राम सभा तराव सेमारिहा और नगर पंचायत कोरांव में जनसंपर्क करते हुए समाजवादी पार्टी के सिद्धांतो और नीतियों से लोगों को अवगत कराया


कोरांव प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधानसभा कोराव अंतर्गत ग्राम सभा तराव सेमारिहा और नगर पंचायत कोरांव में जनसंपर्क करते हुए समाजवादी पार्टी के सिद्धांतो और नीतियों से लोगों को अवगत कराया।इस मौके पर चर्चित किसान नेता राजेश पांडे ने भाजपा बसपा और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुसलमान मंदिर मस्जिद के नाम पर जनता को गुमराह कर अपना वोट बैंक बनाती है जबकि उनके एजेंडे से विकास का मुद्दा नदारद रहता है तो वही बहुजन समाज पार्टी दलितों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकती है और खुद को दलितों की बेटी बताकर दलित हितैषी होने का दावा करती जबकि वास्तविकता यह है वह दलित की बेटी नही दौलत की बेटी है इसी क्रम कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है तीनो पार्टियों के विफल होने आज प्रदेश की जनता समाजवादी सरकार बनाने के लिए आतुर है।

मौके पर उपस्थित रविंद्र जैसल प्रधान एवम जिला सचिव समाजवादी पार्टी अनुसूचित सभा ने कहा कि जहां सभी दलो के लोगों ने प्रत्याशियों का चयन करते हुए पैसे वालों एवं रसूखदार लोगों को टिकट देने में तरजीह दिया वही कोरांव विधानसभा से एक बहुत ही गरीब पार्टी कार्यकर्ता रामदेव निडर को टिकट दे कर यह साबित कर दिया कि समाजवादी पार्टी में ही कार्यकर्ताओं और गरीबों का सम्मान है।इस मौके पर मुख्य रुप से मेहताब खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी कोरांव पवन सोनकर विधान सभा सचिव इमरान खान धर्मराज पटेल रोहित सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

About The Author: Swatantra Prabhat