
आवंटित न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा उम्मीदवारों का किया गया नामांकन
उपजिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु तहसील नवाबगंज मेंआवंटित न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा उम्मीदवारों का नामांकन किया गया।
बाराबंकी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु तहसील नवाबगंज मेंआवंटित न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा उम्मीदवारों का नामांकन किया गया। उन्होंने बताया कि आज नामांकन के पांचवे दिनजनपद में 19 उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किये गये। 266-कुर्सी हेतु समाजवादी पार्टी से राकेश कुमार वर्मा, भारतीय जनता पार्टी सेसाकेन्द्र प्रताप, 267-रामनगर हेतु बहुजन समाज पार्टी से रामकिशोर, समाजवादी पार्टी से फरीद महफूज किदवई, भारतीय जनता पार्टी सेशरद कुमार अवस्थी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से ज्ञानेश शुक्ला, 268-बाराबंकी हेतु बहुजन समाज पार्टी से विवेक सिंह, समाजवादी पार्टी सेधर्मराज सिंह यादव, निर्दलीय अन्नू सिंह, शिवसेना से राजपरीक्षित सिंह, 269-जैदपुर(अ0जा0) हेतु बहुजन समाज पार्टी से उषा सिंह, भारतीयजनता पार्टी से अम्बरीश, समाजवादी पार्टी से गौरव रावत, 270-दरियाबाद हेतु बहुजन समाज पार्टी जगप्रसाद, भारतीय जनता पार्टी से सतीशचन्द्र शर्मा, 272-हैदरगढ़(अ0जा0) हेतु बहुजन समाज पार्टी से श्रीचन्द्र, भारतीय जनता पार्टी से निर्मला कुमारी, समाजवादी पार्टी से राममगन, आजाद समाज पार्टी से रामहेत द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List