समाजवादी प्रत्याशी ने गांवों में लोगों से किया जनसंपर्क

समाजवादी प्रत्याशी ने गांवों में लोगों से किया जनसंपर्क

विधान सभा दरियाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप  ने एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के लिए जन सम्पर्क कर वोट देने के लिए आग्रह किया।


रामसनेही घाट (बाराबंकी)। विधान सभा दरियाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप  ने एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के लिए जन सम्पर्क कर वोट देने के लिए आग्रह किया। जिसमें ग्राम जरियारी,पूरे नान्न्हू,सैय्यद खानपुर,मुजेहना कुटी,गंगौली, ऊटवा, जगदीशपुर, खोचकीपुर, अकोहरा,लोधपुरवा,इटौरा आदि तमाम गावों का भ्रमण किया।

      क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जो कहती है वह करती है। झूठे वादे नहीं करती है समाजवादी पार्टी ने हमेशा जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया है जिससे सभी वर्गो को फायदा पहुंचे।आप सभी साथियों से अनुरोध है कि समाजवादी पार्टी को वोट देकर आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं।क्षेत्र के चौमुखी विकास की जिम्मेदारी हमारी है।सपा सरकार बनेगी 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी,गरीबों को मुफ्त अनाज जब तक सरकार रहेगी तबतक मिलेगा,पुरानी पेंशन बहाल होगी,22 लाख युवाओं को आई टी सेक्टर से जोड़कर रोजगार मिलेगा,गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन 1500 रुपए महीने मिलेगी,22 लाख युवाओं को लैपटाप वितरण किया जाएगा। इसीलिए आपसे कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए सायकिल वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को भारी मतों से विजई बनाएं।और क्षेत्र में खुशहाली, और विकास की गंगा बहेगी।

     इस अवसर पर मौजूद लोगों में पूर्व प्रमुख संतोष वर्मा,हशमत अली गुड्डू,डा अलीम,वीरेंद्र पांडेय,सुरेंद्र यादव,सोनू यादव,शुभम यादव, धर्मराज वर्मा,विजय वर्मा,अविनाश दास, आशुतोष वर्मा,जाहिद अली, रशीद सलमानी, बंशीलाल यादव प्रधान,मलखान बीडीसी,राम पाल रावत, मो सूफियान, चंद्रिका रावत प्रधान, हरेंदर रावत बीडीसी, कल्पनाथ तिवारी बीडीसी, अखिलेश यादव,दीपू यादव,उमेश वर्मा,अभय वर्मा,राम चन्द्र रावत प्रधान,बाल गोविंद वर्मा, राजबहादुर यादव,जियालाल रावत बीडीसी, उसामा,राहुल यादव,सानू सिंह,रंजीत सिंह गुड्डू, सत्या यादव,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

(राघवेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट)

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel