
सड़क निर्माण में अतिक्रमण बनी बाधा एसडीएम से मिल खाली कराने की हुई मांग
एसडीएम उपमा पांडेय ने पहल कर एसओ जटहां को खाली करवाने का दी आदेश
शिव शंभू सिंह
खड्डा,कुशीनगर।
ग्राम सभा कटाई भरपुरवां का पूर्वा बेलवनिया टोला पर सड़क पर अवैध तरीके से अतिक्रमण को लेकर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी ने मंगलवार को एसडीएम खड्डा उपमा पाण्डेय को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण खाली करवाने की मांग किया है।
विदित हो कि जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा टोला बेलवनिया में सड़क पिच निर्माण कार्य प्रगति पर है। जहा कटाई भरपुरवा बांध से लगभग दो किमी उत्तर तक सड़क पिच निर्माण कार्य हो रहा है। इस सड़क पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सड़क के दोनो तरफ अतिक्रमण कर कुछ कच्ची कुछ पक्की निर्माण करवा लिए है। इससे सड़क निर्माण कार्य में बाधा खड़ी हो गई है।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निर्माण में आ रही बाधाओ को दूर करने की मांग किया गया। इस पर एसडीएम ने तत्काल एसओ जटहां बाजार को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश जारी कर दिए है। जिससे सड़क निर्माण कार्य वाधित न हो।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List