विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत तुसायल में हो रहा भारी मनरेगा भ्रष्टाचार
On
ग्राम पंचायत तुसायल में फर्जी फोटो के सहारे से लग रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरीमनरेगा योजना की खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ा रही महिला ग्राम प्रधान जुलेखा एवं प्रधान प्रतिनिधि तबारक खानरोजगार सेवक राजन सैनी एवं महिला मेट नसमा बेगम ही निकले ग्राम पंचायत तुसायल में भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड
बस्ती। बस्ती जिले मेंकेंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा योजना को लेकर दिन प्रतिदिन नियम नियमावली में संशोधन कर सुचारू रूप से ग्राम पंचायतों में लागू कर रही है कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को गांव में ही घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो सके ताकि बेरोजगार ग्रामीण रोजगार के लिए किसी देश व प्रदेश में पलायन न करें और ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों को करके अपने परिवार का भरण पोषण करें लेकिन विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुसायल में महिला ग्राम प्रधान जुलेखा की मनमानी से मनरेगा योजना पूरी तरह फेल नजर आ रही है ।
रोजगार सेवक राजन सैनी एवं महिला मेट नसमा बेगम मनरेगा मजदूरों से बिना कार्य कराये चकबंध निर्माण कार्य के नाम पर 60 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी एवं फर्जी फोटो अपलोड कर लगा रहे है फर्जी हाजिरी जिसमें सचिव व तकनीकी सहायक की अहम भूमिका दिख रही हैं एवं खंड विकास अधिकारी रामनगर की भूमिका संदिग्ध लग रही है ।
रोजगार सेवक राजन सैनी व महिला ग्राम प्रधान जुलेखा की मिलीभगत से प्रतिदिन 15000 रुपये के सरकारी धन को चूना लगाया जा रहा है । मीडिया टीम के पड़ताल में चारों तरफ फसल बोई हुई दिखाई पड़ी चल रहे मास्टर रोड के स्थान पर घांस-फूस उगी हुई देखी गई । ग्राम पंचायत तुसायल में ना तो कोई मनरेगा कार्य चल रहा है और न ही कोई मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं । ब्लाक अधिकारियों से दुरंभि संधि करके महिला ग्राम प्रधान जुलेखा सरकारी खजाने को लूटने में जुटी हुई है ।
पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही महिला ग्राम प्रधान जुलेखा सरकारी धन को खाली करने में पूरी ताकत झोंक दी है जिसको लेकर जिले में तरह तरह की चर्चा चल रही है । रोजगार राजन सैनी एवं महिला मेट के द्वारा फर्जी फोटो से फोटो खींचकर मनरेगा ऑनलाइन साइड पर मनरेगा मजदूरों की फोटो अपलोड करना जांच का विषय बना हुआ है । अब देखना यह है कि खंड विकास अधिकारी रामनगर ग्राम पंचायत तुसायल में बड़े पैमाने पर चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा को रोक पाते हैं या नहीं यह आने वाला वक्त और समय बताएगा फिलहाल ग्राम पंचायत तुसायल में फर्जी फोटो के सहारे भ्रष्टाचार सातवें आसमान पर है l
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List