बाईपास सड़क निर्माण से पुरानी सड़क बंद होने से आक्रोश

बाईपास सड़क निर्माण से पुरानी सड़क बंद होने से आक्रोश

नाराज ग्रामीणों ने रमेश सिंह की अगुवाई में किया धरना प्रदर्शन


 लालगंज रायबरेली-बाईपास सड़क निमार्ण से पुरानी सड़क बंद हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने किसान नेता रमेश सिंह की अगुवाई में धरना प्रदशर्न किया। अधिकारियों के समझाने पर प्रदशर्न समाप्त हुआ। महाखेड़ा गांव के प्रधान नसीम अहमद समेत ग्रामीण मनोज रामखेलावन आदि का कहना था कि बाईपास पर बने ओवरब्रिज के निकट आए दिन दुघर्टनाएं होती हैं कई लोगों की जान जा चुकी है।

महाखेड़ा से पूरे ओरी जाने वाली सड़क बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों को सीधे मार्ग से न जाकर इसी ओवरब्रिज के नीचे से जाना होगा जिससे दुघर्टनाओं की आशंक बानी
रहेगी। मौके पर पहुंचे दरोगा मान सिंह यादव से किसान नेता की कहासुनी हो गई।नाराज ग्रामीण मानसिंह यादव पर कारर्वाही की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। बाद में
तहसीदार ज्ञान प्रताप सिंह कोतवाल राजेश सिंह आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

अधिकारियों ने कहा कि जिस जगह से सड़क बंद हो रही है वहां से ओवरब्रिज तक सम्पर्क मार्ग बनाया जाएगा। ओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर दोनो तरफ फुटपाथ बनेगे। दोनो तरफ ब्रेकर भी बनाए जाएंगे। अधिकारियों के इस आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रदशर्न तो समाप्त कर दिया लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि बंद किए जा रहे मार्ग को खुलवाने की मांग को लेकर वह सब उच्चधिकारियों से मिलेंगे।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel