’’तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ’’ कार्यक्रम मे चालाकों/परिचालकों एवं यात्रीगणों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में दी गयी जानकारी।

’’तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ’’ कार्यक्रम मे चालाकों/परिचालकों एवं यात्रीगणों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में दी गयी जानकारी।

अनधिकृत रूप से संचालित बसों की अभियान चलाकर की गयी चेकिंग



 

स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज ब्यूरो।

 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि ’’तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ’’ के आयोजन के अन्तर्गत परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित चालाकों/परिचालकों एवं यात्रीगणों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गयी, ।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

बताया गया कियातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें तथा सड़क पर नशे की हालत में वाहन न चलायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, वाहन निर्धारित गति में एवं निर्धारित लेन में ही चलें, गलत साइड से ओवर टेक न करें।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

इसके साथ सिविल लाइन्स बस स्टैण्ड पर ही परिवहन निगम के चालकों हेतु बस स्टेशन पर ही हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 52 चालकों का स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 05 चालक अनफिट पाये गये। अनफिट चालकों को चिकित्सक द्वारा बड़े हुए पावर के चश्मे बनावाकर सही चश्मा के साथ ही वाहन चलाने हेतु सलाह दिया गया।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

उक्त कार्यक्रम में सुश्री अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रथम भूपेश कुमार गुप्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वितीय, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, डा0 महेन्द्र त्रिपाठी, चिकित्सक, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सी0वी0राम, यात्रीकर अधिकारी  सुरेन्द्र कुमार,  विक्रान्त सिंह,  रघुनाथ द्विवेदी, टैम्पो/टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

     इसके अतिरिक्त अपराह्न में जनपद के विभिन्न क्षेत्रोें में अनधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध चेकिंग अभियान की कार्यवाही की गयी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel