आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही
2 अभियुक्ताओ को शराब बनाते हुए भट्टी सहित गिरफ्तार किया गया
जनपद उन्नाव आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पुरवा व प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र बीघापुर मय स्टाफ क्षेत्र सदर क्षेत्र हसनगंज क्षेत्र सफीपुर क्षेत्र पुरवा व क्षेत्र बीघापुर व थाना मौरांवा सब इस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह मय स्टाफ के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत थाना मौरवा के संदिग्ध ग्राम असरेन्दा में सुबह 5 बजे से कई घरों में जंगल मे सई नदी किनारे दबिश दी गयी

दबिश के दौरान नदी किनारे से लगभग 400 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 2 अभियुक्ताओ को शराब बनाते हुए भट्टी सहित गिरफ्तार किया गया। मौके पर लगभग 1400 किलो महुआ लहन बरामद करते हुए नष्ट किया गया एवं वही भट्टी के पास से 1अदद मोटरसाइकिल UP 35 AL 3572 बरामद करते हुए सीज किया गया व वही अन्य स्थानों पर लगभग 600 किलो महुआ लहन व 05 भट्टी नष्ट की गयी। मौके से पत्नी प्रकाश निवासी असरेन्दा व भोंदा पत्नी स्व रामचंद्र को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

Comment List