बांसगांव विधायक ने गगहा और मंझगावां मे सीसी रोड का किया लोकार्पण

बांसगांव विधायक ने गगहा और मंझगावां मे सीसी रोड का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी करोना कि तीसरी बेब रोकने में कामयाब रहा। सबको सुरक्षा सुविधा देना ही बीजेपी सरकार का लक्ष्य है


बाँसगांव - गोरखपुर ।  बांसगांव विधायक डॉक्टर विमलेश पासवान ने गगहा में भरवलिया मैं 210 मीटर लंबा सीसी रोड का लोकार्पण किया। जिसकी लागत 11 लाख 98000 हजार है और मंझगावां गांव में संपर्क मार्ग से राकेश सिंह के घर तक 60 मीटर लंबा सीसी रोड का  लोकार्पण किया।

जिसकी लागत तीन लाख आठ हजार है इस अवसर पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर विमलेश पासवान ने कहा कि आज हमारे लिए भी यह सौभाग्य की बात है कि कि हमने एक ऐसे सड़क का लोकार्पण किया है जो हमारे कार्यकर्ता के घर तक जाती है क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ की हड्डी होता है

इसके साथ ही ग्राम वासियों से उन्होंने आशीर्वाद स्वरुप 2022 में फिर से बीजेपी की सरकार मांगी और कहा कि आप सभी के सामने यह उदाहरण है कि की इस करोना काल में भी हमारे प्रदेश का मुखिया दिन रात प्रदेश की जनता के लिए लगातार चलता रहा जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी करोना कि तीसरी बेब रोकने में कामयाब रहा। सबको सुरक्षा सुविधा देना ही बीजेपी सरकार का लक्ष्य है

इसीलिए हमारी सरकार  सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से काम करती हैं। इस अवसर पर गगहा मंडल अध्यक्ष संतोष चंद्र, मंडल उपाध्यक्ष राकेश सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील शाही, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप शाही, अनु तिवारी, कृष्णा सिंह, सिद्धि सिंह, वीरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, संदीप मोदनवाल, शिवाकांत यादव, रवि कांत सिंह, सुरेश गुप्ता, बंसराज यादव, आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel