कागजो पर खूले है क्रय केन्द्र नही हो रही है तौल,किसान है परेशान

कागजो पर खूले है क्रय केन्द्र नही हो रही है तौल,किसान है परेशान

किसानों को क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा कहीं सरवर ना होने बोरी की कमी बहाना बना रहे हैं


कोरांव, प्रयागराज।आज  बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने क्रय केंद्र गल्ला मंडी कोरांव तरांव में पहुंचे जहां पर कागज में सासन द्वारा चार क्रय केंद्र खोले गए हैं लेकिन मौके पर दो का मां तारा व प्रयागराज का बोर्ड लगा दिखाई दिया

जब की सासन द्वारा एक नवंबर से ही धान खरीदी केन्द्रों पर चालू है लेकिन निश्चित रूप से  सक्षम अधिकारियों के उदासीनता के कारण अभी क्षेत्र में लगभग 37 क्रय केंद्रों में महज आठ या दस  क्रय केंद्र ही धरातल पर चलते दिखाई दे रहे हैं वही केंद्र प्रभारियों से बातचीत करने के बाद चर्चीत किसान नेता मंडल उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू राजेश पांडे ने कहा कि जिस तरह से किसानों को क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा कहीं सरवर ना होने बोरी की कमी बहाना बना रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि किसानों की धान सीधे कर केंद्र पर तौल न हो बिचौलियों के माध्यम से क्रय केंद्र प्रभारी खरीद कर रहे हैं

वहीं प्रसासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तत्काल सूधार नहीं किया गया तो पांच दिसंबर को कोरांव कार्यालय पर संगठन की बैठक में आन्दोलन की रणनीति बनाएंगे मण्डल सचिव प्रकाश सिंह पटेल ने अधिकारियों को किसान संगठन द्वारा आमरण अनशन में किए गए वादे को याद दिलाते हुए कहा कि दो दिसम्बर तक लिया गया सभी वादे अधिकारियों द्वारा पूरा हो गए है अगर पांच जनवरी तक सासन द्वारा निर्धारित सभी क्रय केंद्र नहीं खोले जाते तो किसान अपनी धान तहसील आवास के अन्दर ले आकर रखना प्रारम्भ करेगा।इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की मानी जाएगी जिसमे प्रमूख रूप से दिनेश पटेल मनोज सोनी पूष्पराज शूक्ला मंगला कोल आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel