एसएनसीयू से नवजात को मिल रहा जीवनदान
14 दिन में नवजात का वजन 1200 ग्राम से हुआ डेढ़ किलो
बाँदा विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) बीमार नवजात शिशुओं को बेहतर इलाज देकर उनकी जिंदगी बचाने का काम कर रही है। कोरोना के दौर में इसकी महत्ता और भी बढ़ गई है द्य समय से पूर्व जन्म, कम वजन तथा बीमारियों से ग्रसित नवजात शिशुओं को यहां जीवनदान मिल रहा है। इस साल अब तक 932 नवताज शिशुओं को यहां इलाज दिया गया है।
जिला महिला अस्पताल में डाक्टर की सलाह से नवजात को एसएनसीयू वार्ड में 14 दिन के लिए भर्ती कर दिया गया। डाक्टर की निगरानी और सही देखभाल से शिशु का वजन 1500 ग्राम हो गया और स्तनपान भी आराम से करने लगा। अखंड ने बताया कि घर पर आशा कार्यकर्ता द्वारा फालोअप हो रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. एचएन सिंह ने बताया कि एसएनसीयू वार्ड में 12 बेड हैं। शिशुओं को बेहतर इलाज के साथ देखरेख की जा रही है। डिस्चार्ज के बाद समय-समय पर शिशुओं को चेकअप के लिए लाने की सलाह भी दी जाती है।
42 दिनों तक होती है निगरानी
डा. सिंह बताते हैं कि एसएनसीयू से डिस्चार्ज होने वाले बच्चों की डेढ़ माह तक निगरानी की जाती है। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता की मदद से ऐसे बच्चों की निगरानी की जाती है। वहीं होम बेस्ड न्यू बार्न केयर (एचबीएनसी) कार्यक्रम के तहत शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जन्म के 42 दिनों की अवधि में आशा छह से सात बार गृह भ्रमण कर रही हैं। ताकि खतरे के लक्षण वाले नवजात की पहचान कर समय से उनका उपचार कराया जा सके। एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चे का 24 घंटे के अंदर पहला फालोअप किया जाता है। तीसरे, चौथे, पांचवें व छठवें भ्रमण के लिए 14वें, 21वें, 28वें और 42वें दिन फालोअप किया जाता है।
Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।- इन लक्षणों से होती है पहचान
- शिशु को सांस लेने में तकलीफ।
- शिशु स्तनपान करने में असमर्थ।
- शरीर अधिक गर्म या ठंडा हो जाए।
- बच्चा सुस्त दिखे, हलचल में अचानक कमी।
- नवजात के बेहतर स्वास्थ्य का ऐसे रखें ख्याल
- संस्थागत प्रसव ही कराएं।
- दाई व अप्रशिक्षित स्थानीय चिकित्सकों की राय पर प्रसव पूर्व गर्भवती को कोई इंजेक्शन या दवा न दें।
- जन्म के बाद शिशु के गर्भनाल पर तेल या किसी भी तरल पदार्थ का इस्तेमाल न करें।
- गर्भनाल को सूखा रखें।
- नवजात को गर्मी प्रदान करने के लिए केएमसी विधि द्वारा मां की छाती से चिपकाकर रखें।
- कमरे में शुद्ध हवा आने दें।
- जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू कराएं।

Comment List