टप्पेबाजी की घटनाओं के रोकथाम के लिए डीआईजी ने दिए अहम निर्देश

टप्पेबाजी की घटनाओं के रोकथाम के लिए डीआईजी ने दिए अहम निर्देश

थाना कोतवाली गोरखपुर में आज मंगलवार  को एक गोष्ठी की गयी ।



शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी 

गोरखपुर। धनतेरस व दीपावली के अवसर पर व नगर क्षेत्र मे वढ रही टप्पेबाजी आदि की घटनाओं के दृष्टिगत  पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविन्द्र गौड़ द्वारा थाना कोतवाली गोरखपुर में आज मंगलवार  को एक गोष्ठी की गयी ।

उक्त अवसर पर  पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार  क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह एवं उ0नि0 राम सिंह थाना कैम्पियरगंज उपस्थित रहे। गोष्ठी में पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा टप्पेबाजी व 

अन्य घटनाओं की रोक-थाम हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को उक्त घटनाओं का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के कडे निर्देश दिये गये । ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु आम जन मानस से किसी भी अपरिचित व्यक्ति से सजग रहने व 

कोई भी व्यक्ति सादे वस्त्रो में अपने आप को कोई पुलिस अधिकारी अथवा अन्य विभाग का अधिकारी बताते हुए चेकिंग करने को कहता है तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व डायल 112 पर दें ताकि टप्पेबाजों के झांसे में आने से बचा जा सके और ऐसे अपराध की पुनरावृत्ति न होने पाये ।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel