विशेष किशोर पुलिस इकाई व मानव व्यापार निरोधक इकाई की समीक्षा बैठक

विशेष किशोर पुलिस इकाई व मानव व्यापार निरोधक इकाई की समीक्षा बैठक

गुमशुदगी ,पोक्सो एक्ट व रेस्क्यू किए गए बच्चों को स्कूल में एडमिशन व उनके परिवारजन को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने पर विशेष चर्चा की


स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर आज दिनांक 27.10.2021 को क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई व मानव व्यापार निरोधक इकाई की समीक्षा बैठक / गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में गुमशुदगी ,पोक्सो एक्ट व रेस्क्यू किए गए बच्चों को स्कूल में एडमिशन व उनके परिवारजन को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने पर विशेष चर्चा की गई 


उक्त गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  एके शुक्ला, श्रम प्रवर्तन अधिकारी  भूपेंद्र मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट S. S. B. 50th बटालियन , रेलवे सुरक्षा बल बलरामपुर उ0नि0  रामपाल सिंह, जीआरपी पुलिस टीम, वन स्टॉप सेंटर टीम, थाना प्रभारी नीलूफर बानो एवं नामित  थानों के समस्त बाल कल्याण अधिकारीगण, बाल कल्याण समिति सदस्य  सारिका व कविता त्रिपाठी, किशोर न्याय बोर्ड के

 सदस्य संतोष कुमार गुप्ता , बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान प्रमोद कुमार व ललिता मिश्रा, जिला बाल संरक्षण इकाई बद्री विशाल, चाइल्डलाइन प्रभारी हरिशंकर यादव व एएचटीयू से प्रभारी उ0नि0  ममता यादव, मु0आ0 पप्पू सिंह, म0आ0 आरती वर्मा, म0आ0 नीतू मिश्रा,मा0 आ0 पूजा चौहान ने 

प्रतिभाग किया ।जिसमें बाल श्रम, बाल विवाह,  मानव तस्करी, बाल भिक्षा वृत्ति  आदि विषयों पर गहन चर्चा की गई।क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि रेस्क्यू किए गए बच्चों का मेडिकल समय से कराने में सहयोग प्रदान करें । साथ ही गोष्ठी में उपस्थित सभी संबंधित विभागों को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel