बरातशाला व गंगूबाबा के नाम से पार्क बनाने के लिए किया धरना प्रदर्शन

बरातशाला व गंगूबाबा के नाम से पार्क बनाने के लिए किया धरना प्रदर्शन

क्रान्तिकारी अमर शहीद गंगू बाबा जी के नाम से पार्क व मलीन बस्ती के गरीब लोगों के


स्वतंत्र प्रभात 


कानपुर आज दिनांक 22-10-2021 को सुदर्शन नगर चुन्नीगंज कानपुर के लोगों द्वारा भारत की जनवादी नौजवान सभा व भीम क्रान्ति मंच के तत्वावधान में कई वर्षों से बस्ती के ठीक सामने खाली पड़ी नजूल की जमीन जहॉ कभी नगर निगम रविश विभाग की गाड़ीयॉ खड़ी होती थी पर अपने समाज के पूर्वज जो 1857 की क्रांति में देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए क्रान्तिकारी अमर शहीद गंगू बाबा जी के नाम से पार्क व मलीन बस्ती के गरीब लोगों के

 लिए बरातशाला बनाने की मांग करता आ रहा है। संगठन ने नगर आयुक्त महापौर जिलाधिकारी मण्डलायुक्त नगर विकास मंत्री मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन आदि से ज्ञापन-पत्र के माध्यम से अनुरोध किया भी किया गया जिसपर नगर निगम प्रशासन ने सुदर्शन नगर के लोगों को आश्वासन देने के बाद भी उक्त मांग को पूरा नहीं किया जा रहा जिसके विरोध में 96/01 सुदर्शन नगर चुन्नी गंज बाबा साहब की प्रतिमा स्थल कानपुर पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर 


महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कर्नल गंज के एसीपी त्रिपुरी पाण्डे को दिया चमन खन्ना ने बताया कि खाली पड़े मैदान में कई बार नगर निगम प्रशासन ने बौन्ड्री करवाने का प्रयास किया जिस पर बस्ती के लोगो द्वारा विरोध करने पर बौन्ड्री नही करा पाते थे खाली पड़े मैदान मे बस्ती के बच्चे खेलते थे और बहन बेटी की शादी व सामाजिक कार्यक्रम भी कराते थे ।


 लगातार पार्क व बरातशाला बनाने की मॉग पर श्रेत्रिये पार्षद व महापौर ने आश्वासन देने पर बौन्ड्री कराई व पिलर खड़े कर गेट लगाकर ताला डालवा उक्त नजूल की जमीन पर ठेकेदार से मोटे कमीशन के लालत मे स्मार्ट सिटी के सहयोग से मार्केट बनाने (मॉल) बनाने हेतु नगर निगम सदन मे बिना चर्चा के जबरन पास करा लिया जिसकी शिकायत पूर्व मे जिलाधिकारी व मण्डालायुक्त से कर चुके हैं। 


धरने पर विनोद पांडे हरीशचंद्र सागर कुणाल बाल्मीकि अभिजीत तरुण वाल्मीकि हरिओम वाल्मीकि मदन लोंगवर्षा रिंकू दिल्लीवाल सुरेशचंद्र राका कल्लू निखिल कमल दिनकर सरपंच रामगोपाल समुद्रे शिवराम समुद्रे श्रीकांत बैरीसाल देव कुमार अहमद हुसैन 

राजदीप बख्शी कल्लू विनय इंद्रजीत खन्ना नितिन खन्ना रामबाबू धीरज तांबे धनी तांबे शिवा कैथेल रामनारायण ज्ञान भारती राधा सिया दुलारी रंजीता खन्ना शांति मकोरिया आदि धरने पर सपा के नगर अध्यक्ष डा. इमरान सहित दीपक खोटे शिवकुमार आदि पहुंच कर समर्थन किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel