शागरिका कैपिटल, ने लोक कलाकार कवि वेदानन्द वेद को किया सम्मानित

शागरिका कैपिटल, ने लोक कलाकार कवि वेदानन्द वेद को किया सम्मानित

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं साथ ही सागरिका कैपिटल के बारे में जानकारी देते हुए कहा  वित्तीय क्षेत्रों में यहकंपनी  कार्यरत है 


 स्वतंत्र प्रभात 
 

करछना डेज मेडिकल औद्योगिक क्षेत्र नैनी के नारायण अपार्टमेंट में सागरिका कैपिटल प्रा .लिमिटेड के उद्घाटन समारोह में गणपति भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में लोक कलाकार कवि वेदानन्द वेद ने अपनी पंक्तियों में लक्ष्मी बिना नहीं है चलता घर सुना संसार, सरस्वती के बिना जगत में है जीना बेकारl


 खूब तालियां बटोरी एवं हास्य व्यंग की पंक्तियां कुछ पावई के होई अगर तउ सबसे पहिले लंठ बन l सरस्वती माई के सुमिर.. पंक्तियां खुब सराही गई सागरिका कैपिटल प्रा लि.के एम.डी.शशि शर्मा एवं साथमें रिलायंस हेल्थ से मनोज पांडेय ,फंड मैनेजर मनीष अहिरवार, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय एक्सा प्रवीन शर्मा ,रवि शर्मा ने लोक कलाकार कवि वेदानन्द वेद को सम्मान पत्रदेते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर 


सम्मानित किए यह सम्मान रचनात्मक कार्यों ,एवं स्वरचित कविताओं, कहानियों ,एवं लोक नाटयएवं  लोक संस्कार पर शोध लेखन हेतु दिया गया शशि शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं साथ ही सागरिका कैपिटल के बारे में जानकारी देते हुए कहा  वित्तीय क्षेत्रों में यहकंपनी  कार्यरत है 

एक छत के नीचे फाइनेंसियल सारी सुविधाएं उपलब्ध है कंपनी 2010 से कार्य कर रही है जिसकी 1000 शाखाएं है पैन कार्ड सभी प्रकार के बीमा म्युचुअल फंड बैंकिंग सुविधाएं एवं लोन उपलब्ध है इस अवसर पर लोक गायक कलाकार एवं समाजसेवी शंकरलाल ,राम प्रसाद पटेल ,मनोज यादव कन्हैया मिश्रा ,पीएस सिन्हा, सहित  गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे प्रबंधक विष्णुनंद ने सब के प्रति आभार जताया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel