तिन्दौली गांव में 3 सदस्यीय टीम के स्थलीय निरीक्षण में मिली खामियां, अधिकारियों ने कहा होगी कार्यवाही।

तिन्दौली गांव में 3 सदस्यीय टीम के स्थलीय निरीक्षण में मिली खामियां, अधिकारियों ने कहा होगी कार्यवाही।

मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की गई थी जो शासनस्तर से ही तीन अधिकारियों को नामित किया गया था ।


स्वतंत्र प्रभात  मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की गई थी जो शासनस्तर से ही तीन अधिकारियों को नामित किया गया था ।


अयोध्या । गुरुवार को अमानीगंज विकासखण्ड के तिंदौली गांव में शासन के निर्देश से जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला विकास अधिकारी व प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज ने संयुक्त रूप से गांव मे स्थलीय निरीक्षण किया । गांव निवासी रणधीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की गई थी जो शासनस्तर से ही तीन अधिकारियों को नामित किया गया था ।

     शिकायतकर्ता रणधीर सिंह ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के माध्यम से शिकायत की प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर जिला आबकारी अधिकारी को जिलाधिकारी ने जांच सौंपी थी जिसकी जांच प्रक्रिया से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं था उसके बाद मुख्यमंत्री जनता दर्शन में पहुंचकर फिर शिकायत दर्ज कराई गई उसी शिकायत को शासन द्वारा नामित अधिकारियों के द्वारा लीपापोती की जा रही थी लेकिन जिलाधिकारी अनुज झा ने उक्त शिकायत पत्रों को संज्ञान में

 लेते हुए पोर्टल पर इस बात का निर्देश दिया गया कि शिकायतकर्ता से दूरभाष पर संपर्क स्थापित करते हुए गांव का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रेषित की जाए ।जिस के क्रम में गुरुवार को तीन अधिकारियों के पैनल गांव में जांच करने पहुंची थीं, शौचालय सामुदायिक,शौचालय, नाली,खड़ंजा से संबंधित मामले की जांच की ग्राम प्रधान व शिकायत करता के बीच में कई बार तू तू मैं मैं हुआ और गहमागहमी के बीच किसी तरह से अधिकारियों ने बीच बचाव करते हुए 


जांच को संपन्न कराया,जांच के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह व जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय तथा प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज अनीस पाण्डेय ने कहा कि मनोज के घर से गूलर तारा तथा रणजीत के घर से गूलर तारा तक बनाई गई नाली का मामला वित्तीय अनिमितता की श्रेणी में आता है जहां मनोज के घर से गूलर तारा तक नाली का निर्माण ही नहीं किया गया है

 इस मामले में शिकायतकर्ता रणधीर सिंह का कहना है कि उपरोक्त नाली के लिए 16लाख रुपए का भुगतान किया गया है तो वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह ने कहा कि 6 लाख रुपए इस नाली निर्माण के लिए निकाला गया है । पत्रकारों द्वारा इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि कैसबुक से मिलान करने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी ।

 बताते चलें कि सांसद आदर्श गांव तिंदौली में इसके पहले भी शिकायतकर्ता द्वारा कई बार इस मामले की शिकायत की गई थी लेकिन निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं था, मुख्यमंत्री दरबार में पुनः शिकायत कर जांच की मांग की थी जिस पर आज 3 सदस्य समिति जांच करने के लिए गांव आई शिकायतकर्ता के अनुसार जॉब कार्ड संख्या 213 वर्ष 2016 से 18 तक 273 दिन का काम किया गया है


 लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर किया गया है अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत तिंदौली पड़ोसी जनपद सुलतानपुर/अमेठी जनपद की सीमा पर स्थित है और यह गांव विकास की किरण से कोसों दूर था जिसे सांसद लल्लू सिंह ने


 अपने पिछले कार्यकाल में सांसद आदर्श गांव के रूप में गोद लिया था और विकास के तमाम योजनाओं को यहां लागू किया गया लेकिन गांव में बजबजाती हुई नालियां इस बात की गवाह हैं कि गांव में विकास की किरण अब तक नहीं पहुंची है देखना होगा कि अब जांच के बाद जांच अधिकारी द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या फिर पहले की तरह मामले में लीपापोती कर दी जाएगी शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रधान पक्ष के द्वारा उसे बार-बार धमकी दी जा रही है ।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel