हमें अपने जीवन में ध्यान व योग को अपना कर तथा अपने आत्मबल को बढ़ाकर कर्म तनाव रहित रहे-सचिव

हमें अपने जीवन में ध्यान व योग को अपना कर तथा अपने आत्मबल को बढ़ाकर कर्म तनाव रहित रहे-सचिव

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर कैंप का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विनोबा सेवा आश्रम बंथरा मे सम्पन्न।


स्वतंत्र प्रभात 
 

स्वतंत्र प्रभात

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 2.10 .2021से दिनांक 14 :11 :2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव के अनुक्रम में आज दिनांक 10 अगस्त 2021 दिन रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर कैंप का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विनोबा सेवा आश्रम बंथरा शाहजहांपुर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर किया गया


जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर आशुतोष तिवारी द्वारा की गई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष10 अक्टूबर को पूरे विश्व में मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।उन्होंने शिविर में उपस्थित जनों को बताया कि शारीरिक बीमारी के बारे में तो हम सारी चीजें जानते हैं और साथ ही उसका इलाज भी मिल जाता है 


लेकिन आज यह जिंदगी में मानसिक बीमारी एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आई है इस समस्या का समाधान यही है कि हमें अपने जीवन में ध्यान व योग को अपना कर तथा अपने आत्मबल को बढ़ाकर कर्म तनाव रहित रोशन जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों का भी सामना करने के बाद हमें इस मानसिक बीमारी से दूर रह सकते हैं यही उसका केवल समाधान है जो अपनी दिनचर्या जीवन में कर सकते हैं 


उन्होंने उपस्थित जनों को बताया कि हमें मानसिक तनाव चिंता और डिप्रेशन से दूर रहना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सकें सचिव द्वारा मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 के प्रावधानों के बारे में भी प्रकाश डाला गया है।कार्यक्रम की समाप्ति अपर जिलाधिकारी प्रशासन से रामसेवक त्रिवेदी के अभिभाषण से हुई और उन्होंने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के मध्य योग संगीत तथा अन्य विषयों पर बल दिया और वृद्धजनों के मध्य संगीत व नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी 


कराया जिस कारण सभी मानसिक रूप से अस्वस्थ अपने आप को पूर्ण चित्र महसूस किया डॉ रोहतास कुमारा प्रमुख जिला अधिकारी डॉ अभिनव रस्तोगी मान सच्चिदानंद जी सक्सेना मनोचिकित्सक समाजसेवी काजल यादव बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ द्वारा शिविर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर 

अपने अपने विचार रखे गए।कार्यक्रम का संपूर्ण संचार लोक अदालत मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया वृद्ध आश्रम बनतारा के बंधन ब्रह्मदेव द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी का  आभार व्यक्त किया गया इसके अतिरिक्त विविध साक्षरता जागरूकता शिविर में डॉ रोहतास मनोवैज्ञानिक एवं आश्रम के वृद्धजन एवं मंदबुद्धि से ग्रस्त जन उपस्थित रहे। 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel