खड़ी ट्रैक्टर से भिड़कर बाइकचालक मरणासन्न, ट्रामा सेन्टर रेफर ।

खड़ी ट्रैक्टर से भिड़कर बाइकचालक मरणासन्न, ट्रामा सेन्टर रेफर । ◆बहन के घर खिचड़ी लेकर जाते हुआ हादसा◆ ए •के •फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । कोतवाली क्षेत्र के कावल स्थित चकसिखारी गांव में खड़ी ट्रक से टकराकर नशे में धुत दो बाईकसवारों में जहां बाईकचालक गंभीर हालत में मरणासन्न हो गया है, वहीं

खड़ी ट्रैक्टर से भिड़कर बाइकचालक मरणासन्न, ट्रामा सेन्टर रेफर ।

 

◆बहन के घर खिचड़ी लेकर जाते हुआ हादसा◆

 

ए •के •फारूखी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

कोतवाली क्षेत्र के कावल स्थित चकसिखारी गांव में खड़ी ट्रक से टकराकर नशे में धुत दो बाईकसवारों में जहां बाईकचालक गंभीर हालत में मरणासन्न हो गया है, वहीं पीछे बैठे बाईकसवार को मामूली चोट आई है।चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मिर्जापुर जनपद के थाना चील्ह अंतर्गत प्रधान डुढ़वा गांव निवासी सुरेश बिंद उर्फ मट्टर पुत्र बेचू बिंद अपने ही गांव के निवासी महेंद्र पुत्र श्यामधर बिंद के साथ बहन के घर खिचड़ी लेकर बाईक से ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के कांवल चकसिखारी जा रहा था।

बाईक सवार दोनों काफी नशे में बताये गये हैं।वे युवक अपनी बहन के यहां खिचड़ी लेकर जा रहे थे। रात करीब साढ़े सात बजे कांवल के चकसिखारी गांव के पास खड़ी भूसे से लदी ट्रैक्टर में तेज रफ्तार से जा भिड़े।

दोनों काफी नशे में बताये गयेसं।तेज आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।खड़ी ट्रैक्टर से भिड़कर जहां बाईकचालक मरणासन्न हो गया,वहीं पीछे बैठा युवक छिटककर दूर जा गिरा,जिससे उसे मामूली चोटें आई है।

बताया जाता है नशे की हालत मे बाईक की रफ्तार इतनी तेज रही कि बाइकचालक का समूचे चेहरे का भेजा बाहर आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस से लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां सुरेश बिंद की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

About The Author: Swatantra Prabhat