झूठा आरोप पंजीकृत कराने के कारण कोईरौना थाने के सात पुलिसकर्मी निलम्बित ।

झूठा आरोप पंजीकृत कराने के कारण कोईरौना थाने के सात पुलिसकर्मी निलम्बित ।

झूठा आरोप पंजीकृत कराने के कारण कोईरौना थाने के सात पुलिसकर्मी निलम्बित । ◆पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत◆ ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल जनपद वाराणसी के अनुराग दर्शन की जांच आख्या के आधार पर शनिवार 02 जनवरी 2021 को थाना कोईरौना के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार

झूठा आरोप पंजीकृत कराने के कारण कोईरौना थाने के सात पुलिसकर्मी निलम्बित ।

◆पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत◆

ए •के•  फारूखी ( रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल जनपद वाराणसी के अनुराग दर्शन की जांच आख्या के आधार पर शनिवार 02 जनवरी 2021 को थाना कोईरौना के तत्कालीन  थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार राय, उप निरीक्षक राम आशीष,आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार तथा

लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है Read More लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है

आरक्षी विष्णु सरोज थाना कोईरौना जनपद भदोही को झूठा अभियोग पंजीकृत कराने के कारण इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 01/2021 धारा  167,182,220, भा0द0वि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तथा 07 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन Read More एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन

तथा उप निरीक्षक आद्या प्रसाद यादव तथा उप निरीक्षक नेमतुल्लाह खां को विवेचना में लापरवाही, शिथिलता, तथा उदासीनता बरतने तथा अभियोग पंजीकरण के बाद सही तथ्य को जानने के लिए कोई साक्ष्य संकलन न करने के कारण निलंबित किया गया है।

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

उल्लेखनीय है कि , दिनांक 12 जुलाई 2020 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोइरौना  संजय कुमार राय के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक  राम आशीष मय हमराही पुलिस आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार तथा आरक्षी विष्णु सरोज द्वारा 40 बंधुआ मजदूर को अवमुक्त कराया गया ।

तथा ट्रक चालक का चालान कर ट्रक नंबर एम. एच.15 जी. वी. 6324 को सीज करते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध थाना कोईरौना पर मु0अ0सं0 101/2020 धारा 370(5) भा0द0वि0 का अभियोग झूठे तथ्यों के आधार पर पंजीकृत कराया गया था । जिसकी विवेचना उप निरीक्षक आद्या प्रसाद यादव तथा उप निरीक्षक नेमतुल्लाह खान द्वारा की गई थी ।

विवेचना में विवेचको द्वारा सही तथ्यों को उजागर न करते हुए वादी मुकदमा के पक्ष में लापरवाही पूर्ण विवेचना की गई थी  । जिसके कारण दोनों उप निरीक्षकों को निलंबित कर  उनके विरुद्ध  प्रारंभिक जांच की कार्रवाई  की  गई  ।

साथ ही झूठे तथ्यों के आधार पर  मुकदमा पंजीकृत करने के कारण उप निरीक्षक रामा आशीष, आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी विष्णु सरोज, आरक्षी प्रदीप कुमार व गलत पर्यवेक्षण के कारण तत्कालीन थाना प्रभारी संजय कुमार राय के  विरुद्ध   मुकदमा   पंजीकृत किया गया है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel