लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है
विद्युत विभाग की लापरवाही से विद्यालय प्रशासन चिन्तित
खजनी- गोरखपुर नगर पंचायत उनवल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। विद्यालय परिसर में लगा बिजली ट्रांसफार्मर पिछले करीब दो वर्षों से मिट्टी में पड़ा हुआ है, जिसे आज तक सुरक्षित व निर्धारित स्थान पर स्थापित नहीं किया गया है।
विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी संजू श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में उनवल के जेई (JE) और बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों को कई बार मौखिक व लिखित रूप से सूचना दी गई, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
दो वर्षों से लंबित यह मामला अब प्रशासनिक उदासीनता का प्रतीक बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर को तत्काल मानकों के अनुसार स्थापित किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। जेई से दूरभाष पर वार्ता करने का प्रयास किया गया फोन नहीं उठा जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।

Comment List