सपा का आरोप भाजपा एस.आई.आर के नाम पर फर्जी वोट बढ़ाने की साजिश रच रही

सपा के बी.एल.ए प्रत्येक बूथों  पर नजर रखने की पीडीए प्रहरी टीम गठित- हाजी फजल महमूद

 सपा का आरोप भाजपा एस.आई.आर के नाम पर फर्जी वोट बढ़ाने की साजिश रच रही

कानपुर। समाजवादी पार्टी महानगर की बैठक दिन में 4:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय नवीन मार्केट में आरंभ हुई बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 212 गोविंद नगर विधानसभा में 7941 मृतक 29170 अब्सेंट 49794 शिफ्टेड, 213 सीसामऊ विधानसभा में 7259 मृतक 23094 अब्सेंट 29239 शिफ्टेड,214 आर्य नगर विधानसभा में 14306 मृतक  30842 अब्सेंट 43372 शिफ्टेड, 215 किदवई नगर विधानसभा में 8364 मृतक 17544 एब्सेंट 50235 शिफ्टेड एवं 216 कैंट विधानसभा में 8911 मृतक 64882 अब्सेंट 38875 शिफ्टेड मतदाताओं के उक्त नाम पर सपा पीडीए प्रभारी बूथों पर तथा उनके परिवारों के बीच जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं ज्यादा से ज्यादा मतों को गणना प्रपत्र में बी.एल.ओ की मदद कर नाम जुड़वाया जाएगा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा फर्जी वोटो को बढ़ाने के लिए साजिश कर रही है जिसे सपा पीडीए मतदाताओं के परिवारों में जाकर संपर्क कर रहे हैं और फर्जी वोटो को बढ़ने नहीं देंगे उसके लिए अभियान चालू होगा।
 
अध्यक्ष फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बढते हुए प्रभाव को देखकर भाजपा अनर्गल आरोप लगाकर खींज मिटा रही है सपा 2027 मे भाजपा के सपनो को कड़ा जवाब देगी। बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,रजत मिश्रा,शाकिब अब्बासी,अशोक भारती,मो सारिया,आसिफ सिद्दीकी,राजेंद्र सोनकर,चंदन कोरी आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel