एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन

सत्य, अहिंसा और समानता के प्रतीक थे गुरु घासीदास

एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन

गुरु घासीदास के आदर्श आज भी समाज को सही दिशा दिखाते हैं ।

कुशीनगर। विकास खण्ड विशुनपुरा अंतर्गत विशुनपुरा बुजुर्ग के नोनिया पट्टी स्थित एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में महान संत, समाज सुधारक एवं सतनामी संप्रदाय के संस्थापक गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला न्यायाधीश (सेवानिवृत्त), बिहार सरकार एस.पी. पाण्डेय एवं ब्लॉक प्रमुख नेबुआ नौरंगिया शेषनाथ यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि एस.पी. पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु घासीदास का जन्म 18 दिसंबर 1756 को छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी गाँव में हुआ था। वे एक महान संत, समाज सुधारक एवं मानवता के पुजारी थे। उन्होंने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव, छुआछूत और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करते हुए सत्य, अहिंसा और समानता का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि गुरु घासीदास एक साधारण परिवार में जन्मे थे, उनके पिता का नाम महंगू दास एवं माता का नाम अमरौती था। उनके विचार आज भी समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।

एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. आलमीन अली ने कहा कि गुरु घासीदास द्वारा स्थापित सतनामी संप्रदाय न केवल एक धार्मिक बल्कि एक सामाजिक आंदोलन भी था, जिसने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का कार्य किया। उन्होंने धार्मिक एकता, भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज के प्रबंधक एवं एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हाफिज ने कहा कि गुरु घासीदास की जयंती हमें उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देती है और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करती है।

पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस Read More पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस

कार्यक्रम में डॉ. राधे गोविन्द राव, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी रामशंकर यादव, प्रेमचंद्र सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान चंदप्रकाश यादव, विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता और सद्भाव के संदेश के साथ हुआ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel