वृक्ष का करो दान, होगा जगत कल्याण-अशोक ।

वृक्ष का करो दान, होगा जगत कल्याण-अशोक । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । वर्ष 2017 के अक्टूबर माह के 10 तारीख से अनवरत वृक्षारोपण/ पौधरोपण के क्रम में आज दिनांक 23 दिसंबर 2020को 1171 वें दिन कंपोजिट विद्यालय सारीपुर ज्ञानपुर की रसोइयों को अमरूद के पौधों का वितरण किया गया किया। पौधों

वृक्ष का करो दान, होगा जगत कल्याण-अशोक ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

वर्ष  2017 के अक्टूबर माह के 10 तारीख से अनवरत वृक्षारोपण/ पौधरोपण के क्रम में आज दिनांक 23 दिसंबर  2020को 1171 वें दिन कंपोजिट विद्यालय सारीपुर ज्ञानपुर की रसोइयों को अमरूद के पौधों का वितरण किया गया किया।

पौधों का वितरण करते हुए अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि पौधों के दान देने से जिस जिस घर में पौधरोपण किया जाएगा उससे लोगों को फल तो मिलेगा ही धरती को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुद्ध वायु भी मिलेगा। जिसकी हमें दरकार है।

हम नहीं चाहते कि आने वाले हमारी नस्लों को देने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं हो।अभी तो हमारे सामने यू टर्न लेने का एक अवसर है। आने वाली जनरेशन के लिए यू टर्न लेने का कोई अवसर भी नहीं होगा। इसलिए हम सबको वृक्षारोपण पर ध्यान देना चाहिेए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel