प्रमुख स्थानों पर जलाये जाये अलाव एवं पात्र लाभार्थियों को बॉटे जाये कम्बल-जिलाधिकारी

कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति बाहर खुले में या सड़क के किनारे ना सोएअमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों को कड़ाके की ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत अपने-अपने तहसील अंतर्गत अलाव रैन बसेरे का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड

कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति बाहर खुले में या सड़क के किनारे ना सोए
अमेठी।  जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों को कड़ाके की ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत अपने-अपने तहसील अंतर्गत अलाव रैन बसेरे का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुये प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाये जिससे कि लोगों को ठंड से बचने का एक उपाय मिल सके। रात्रि में भी अधिकारियों द्वारा अलाव जलाये जाने की आकस्मिक चेकिंग भी की जाये। इस ठंड के मौसम में यदि किसी व्यक्ति के पास निवास की व्यवस्था नहीं है तो सभी  नगर निकायों में रैन बसेरों की स्थापना की गई है। सभी व्यक्ति इन रैन बसेरों का उपयोग कर सकते है। इन रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है। अतः कोई भी व्यक्ति इस ठंड में बाहर न सोए और रैन बसेरों का अधिकाधिक उपयोग करें।  जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उनके तहसीलों में कम्बलों की आपूर्ति की जा चुकी है जो भी लाभार्थी इस हेतु पात्र हैं उन सभी लाभार्थियों को शीघ्र ही कम्बल का वितरण कर दिया जाये, साथ ही इन सभी लाभार्थियों का विवरण भी रख जाये तथा राहत पोर्टल पर इन व्यक्तियों का विवरण भी फीड किया जाये। कड़ाके की ठंड को देखते हुये जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि वह क्षेत्र में स्वयं भ्रमण करते रहे। ऐसा कोई भी व्यक्ति बाहर न मिले जिसके रहने की व्यवस्था ठंड में नहीं है। इन सभी व्यक्तियों को जो कि पात्र हो उन्हें तत्काल कम्बल दिलाया जाये। जिन व्यक्तियों को ठंड में रूकने की व्यवस्था नहीं है उन्हें रैन बसेरों में रहने के लिये बताया जाये।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024