
विश्वविद्यालय में आयोजित विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी संपन्न
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर गोण्डा-मंगलवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का समापन डॉ विजेंद्र सिंह कुलपति द्वारा किया गया। समापन अवसर पर कुलपति द्वारा कृषकों को कृषि विविधीकरण अपनाने पर बल दिया गया, साथ ही नए कृषि
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-
मंगलवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का समापन डॉ विजेंद्र सिंह कुलपति द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर कुलपति द्वारा कृषकों को कृषि विविधीकरण अपनाने पर बल दिया गया, साथ ही नए कृषि कानून के पक्ष में अपनी बातों को रखा।यह भी बताया कि नए कृषि कानून के द्वारा कृषकों की समस्याओं का समाधान होगा।
निदेशक प्रसार डॉक्टर ए पी राव द्वारा कृषि विविधीकरण के अंतर्गत मछली पालन को महत्वपूर्ण बताया।इस अवसर पर कृषि गोष्ठी एवं विभिन्न कृषि तकनीकी के स्टालों द्वारा किसान एवं किसान महिलाओं को कृषि तकनीकी की जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा कृषि प्रदर्शनी में ट्रे में गन्ना कलिका द्वारा नर्सरी उगाने की तकनीक की विधिवत जानकारी किसानों को दी गई ।
इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश द्वारा दुग्ध उत्पादन तकनीक, प्रोफेसर के के मौर्य द्वारा उन्नत कृषि यंत्रों के महत्व एवं प्रयोग, वरिष्ठ सस्य वैज्ञानिक द्वारा डॉ राम लखन सिंह द्वारा किसानों को पछेती गेहूं बुवाई एवं गन्ना उत्पादन तकनीक की जानकारी किसानों को दी गई ।किसान मेले में इफको, कृषि विभाग पशुपालन महाविद्यालय, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, गृह विज्ञान विभाग आदि के द्वारा स्टाल लगाकर उन्नत तकनीकों की जानकारी किसानों को दी गई ।
किसान मेला में आज तीसरे दिन जनपद गोंडा अयोध्या बाराबंकी वाराणसी के प्रगतिशील किसानों एवं कृषक महिलाओं द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग कर कृषि तकनीक की जानकारी प्राप्त की गई।कृषकों एवं कृषक महिलाओं द्वारा विभिन्न कृषि स्टालों से फसलों के बीज पौध आदि क्रय किए गए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List