पत्नी के रहते प्रेमिका व उसके दो बच्चों संग मुम्बई से घर लौटा पति,हुई जेल ।

◆सुरियावां थानाक्षेत्र के अभियां गांव का मामला◆ ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) सुरियावां ,भदोही । एक अजीबो- गरीब घटना ने सबको हैरान कर दिया है। जब पत्नी के रहते उसका पति मुंबई से प्रेमिका और प्रेमिका के दो बच्चों के संग घर ले आया। जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। पत्नी की

◆सुरियावां थानाक्षेत्र के अभियां गांव का मामला◆

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

सुरियावां ,भदोही ।

एक अजीबो- गरीब घटना ने सबको हैरान कर दिया है। जब पत्नी के रहते उसका पति मुंबई से प्रेमिका और प्रेमिका के दो बच्चों के संग घर  ले आया। जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन कर पति को जेल भेज दिया है। मामला सुरियावां थाना क्षेत्र के अभियां गांव का है।

जहां एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि मुंबई में काम करने गया उसका पति कृष्ण कुमार सिंह मेरे रहते हुए अपनी प्रेमिका व दो बच्चों की मां को घर तक ले कर चला आया। पराई औरत व दो बच्चों को साथ देख कर मैं चौंक गई।  उसके बारे में पूछा तो पति ने बताया कि वह उसकी दूसरी पत्नी है, जिससे मुंबई में वह शादी कर चुका है।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

बताते चलें कि सुरियावां क्षेत्र के अभियां गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह की शादी कई वर्षों पूर्व हो चुकी है, और शादी बाद पति मुझे अपने घर छोड़कर मुम्बई कमाने के लिए गया था। वहीं किसी गैर महिला से प्रेम कर बैठा।

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

इस बीच उसका पति मुंबई से अपनी प्रेमिका व प्रेमिका के दो बच्च़ों के साथ सुरियावां अपनी पत्नी के पास आ धमका। पति ने पूछा कि यह कौन है? तो उसने बताया कि यह मेरी मुंबई की पत्नी है। यह सुनते ही पत्नी के होश उड़ गए।पत्नी ने डायल 112 को सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि पत्नी की तहरीर पर पति को जेल भेज दिया गया है।

इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel