विद्यालय से नही हटाया जा रहा है कोविड-19 जांच केन्द्र,पठन-पाठन बाधित ।

विद्यालय से नही हटाया जा रहा है कोविड-19 जांच केन्द्र,पठन-पाठन बाधित । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) गोपीगंज, भदोही । लाक डाउन के दौरान बंद चल रहे विद्यालय मे बनाया गया कोविड जांच केन्द्र पठन पाठन शुरु होने के बाद भी नही हटाया जा रहा हैl इसको लेकर विद्यालय आने वाली बालिकाओ के साथ अभिभावको मे

विद्यालय से नही हटाया जा रहा है कोविड-19 जांच केन्द्र,पठन-पाठन बाधित ।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

गोपीगंज, भदोही ।

लाक डाउन के दौरान बंद चल रहे विद्यालय मे बनाया गया कोविड  जांच केन्द्र पठन पाठन शुरु होने के बाद भी नही हटाया जा रहा हैl इसको लेकर विद्यालय आने वाली बालिकाओ के साथ अभिभावको मे भी नाराजगी देखी जा रही है lलोगो ने कहा एक तरफ शासन प्रशासन स्तर पर वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर तरह तरह की कवायद की जा रही है

वही विद्यालय मे जांच केन्द्र कायम रख कर बालिकाओ के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैl कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान बंद चल रहे जिला पंचायत बालिका विद्यालय मे जांच केन्द्र के साथ क्वारंटीन सेंटर बना दिया गया थाlविद्यालय खोलने का आदेश जारी हो जाने के बाद जहा सभी विद्यालय खोल दिया गया वही जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज गोपीगंज बड़ी समस्या आज भी बरकरार हैं l

महामारी के दौरान क्वारंटीन सेंटर रहे इस विद्यालय मे कोविड 19 का जांच केन्द्र बना दिया गया है जहा प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग जांच के लिए पहुच रहे है l ऐसे मे जब विद्यालय खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है यहा पहुचने वाली छात्राए महामारी से कैसे सुरक्षित रह पाएगी यह चिंता का विषय बन गया है lइसके चलते विद्यालय की वाइस प्रिसंपल सहित चार लोग संक्रमित हो चुके हैंl

प्रधानाचार्य डाक्टर निरुपमा मिश्रा ने बताया कि लाक डाउन के दौरान क्वारंटीन सेंटर रहे विद्यालय मे जांच केन्द्र स्थापित किया गया हैl स्कूल मे  जांच केन्द्र को लेकर समस्या बनी हुई है इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को भी अवगत करा दिया गया हैlबावजूद इसके जांच केन्द्र हटाया नही जा सका है l

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel