ट्रैफिक मंथ में अभियान चलाकर 95 वाहनों काटा चालान ।
ट्रैफिक मंथ में अभियान चलाकर 95 वाहनों काटा चालान । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । नगर में बेतरतीब व नियमों का अनदेखी कर यातायात पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रही है। यातायात प्रभारी शशिकांत द्वारा जगह- -जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।उनका दावा है कि जिले में जल्द ही बेतरतीब
ट्रैफिक मंथ में अभियान चलाकर 95 वाहनों काटा चालान ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
नगर में बेतरतीब व नियमों का अनदेखी कर यातायात पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रही है। यातायात प्रभारी शशिकांत द्वारा जगह- -जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।उनका दावा है कि जिले में जल्द ही बेतरतीब चल रहे वाहनों एवं काली फिल्म लगे वाहनों की संख्या न के बराबर होगी ।
1 नवंबर से शुरू यातायात माह को लेकर प्रतिदिन 100 से लेकर 150 तक की संख्या में वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस उन वाहन चालकों पर नकेल कसना शुरू कर दी है जो बार-बार नियमों को धता बताकर अपनी मनमानी करते हैं।
यातायात प्रभारी शशिकांत ने बताया कि अब समूचे जनपद में शीघ्र ही काली फिल्म लगे वाहनों की संख्या जहां कम हो जाएगी, वही बिन नियमों का पालन कर चल रहे वाहनों पर भी लगाम लग जाएगी । इसके अलावा चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाने पर भी अभियान चलाकर जुर्माना काटा जा रहा है।
इस दौरान मंगलवार को दुर्गागंज तिराहे पर अभियान चलाकर लगभग 95 वाहनों के चालान काटे जा चुके थे।यातायात प्रभारी शशिकांत ने बताया कि समूचे जनपद में केवल उन्हीं वाहनों व आटो वाहनों को चलने दिया जाएगा ,जिनके कागजात पूरे होंगे। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comment List