
पैदल मार्च कर पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का एहसास ।
पैदल मार्च कर पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का एहसास । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) पाली भदोही । दीपावली पर्व को सकुशल और शांतिपूर्वक संपंन्न कराने के लिए एसपी राम बदन सिंहके निर्देशानुसार भदोही पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इससे जहां लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। वहीं अराजकतत्वों को संदेश
पैदल मार्च कर पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का एहसास ।
सरस राजपूत (रिपोर्टर )
पाली भदोही ।
दीपावली पर्व को सकुशल और शांतिपूर्वक संपंन्न कराने के लिए एसपी राम बदन सिंह
के निर्देशानुसार भदोही पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इससे जहां लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
वहीं अराजकतत्वों को संदेश दिया गया कि अगर कोई अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। सुरियावां कोतवाली थाना के पाली चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह पटेल ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
उन्होने पाली चौकी क्षेत्र ,के गडेरिया पुर बाजार, पाली बाजार, महजुदा बाजार मे यह पैदल गस्त मार्च किया । जिसमे पाली चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह पटेल सहित भारी बड़ी संख्या में पुलिस दल शामिल रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List