
दहेज हत्या के आरोप में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज् , 3 लोग गए जेल ।
दहेज हत्या के आरोप में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज् , 3 लोग गए जेल । मुकेश कुमार( रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेंवखर गांव में दहेज हत्या के मामले में 5 लोगों के विरुद्ध सुरियावा थाने में पति, सास, जेठ, जेठानी, एवं ननद
दहेज हत्या के आरोप में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज् , 3 लोग गए जेल ।
मुकेश कुमार( रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेंवखर गांव में दहेज हत्या के मामले में 5 लोगों के विरुद्ध सुरियावा थाने में पति, सास, जेठ, जेठानी, एवं ननद के विरुद्धमुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें शनिवार को सासु, पति, जेठानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गत शुक्रवार को विवाहिता खुशबू मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में लटकती हुई शव मिलने पर मृतक विवाहिता के पिता कैलाश नाथ मिश्रा निवासी आनंद डीह थाना दुर्गागंज ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 2 वर्ष पहले कमलेश मिश्रा के पुत्र विनय कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज वह अपने सामर्थ्य के अनुसार शादी की थी
परंतु शादी के बाद से ही चार चक्का गाड़ी की मांग करने लगे। वाहन ना देने पर आए दिन पुत्री को प्रताड़ित किया जाता रहा । 2 दिन पूर्व विदाई कराने गए तो ससुराल जनों ने विदाई नहीं किया। मृतक विवाहिता के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए
कार्रवाई करने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने पति विनय कुमार, सासु प्रमिला मिश्रा, जेठ विवेक कुमार उर्फ धीरज, जेठानी प्रार्थना मिश्रा, ननंद काजल मिश्रा के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List