प्रदेश में अनियंत्रित कानून के चलते अपराधी बेखौफ-बाल विद्या विकास ।

जिलिधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । प्रदेश में हो रही हत्याएं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म और लूट की घटनाएं तथा बलिया में जयप्रकाश निर्मम हत्या व चकतुलसी खुशबु यादव अपहरण हत्या एवं इब्राहिमपुर गरीब महेश निषाद की हत्या आदि घटनाओं को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी

जिलिधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

प्रदेश में हो रही हत्याएं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म और लूट की घटनाएं तथा बलिया में जयप्रकाश निर्मम हत्या व चकतुलसी खुशबु यादव अपहरण हत्या एवं इब्राहिमपुर गरीब महेश निषाद की हत्या आदि घटनाओं को लेकर  सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं  के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

       सपा जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। लूट हत्या  बलात्कार अपहरण की घटनाएं रोज होती हैं । प्रदेश की भाजपा सरकार का  इस पर नियंत्रण पाना पूर्णत: विफल है। प्रदेश में बेलगाम अपराध बेखौफ अपराधी सत्ता की संरक्षक में पल रहे हैं ।जनता अपने आप को असुरक्षित मान रही है ।

चारों तरफ भय का माहौल है ।कानून व्यवस्था के आलम बलिया में 15 अक्टूबर को दिन दहाड़े राशन दुकान की आवंटन पंचायत में हुए विवाद में भाजपा नेता ने एक युवक जयप्रकाश पाल को गोली मार दी ।जबकि सीओ एसडीएम  भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के पकड़ के बावजूद  आरोपी भाग निकला।

वही जनपद में तुलसीचक खुशबू यादव अपहरण हत्या एवं इब्राहिमपुर गरीब महेश निषाद अपने बुआ के गया था जहा हत्या करके पेड़ लटका दिया गया। कहा कि यह कैसी विडंबना है ।भाजपा सरकार में दलितों, वंचितो और समाज के कमजोर वर्गों के हितों की अनदेखी कर रही है।

हाथरस मे दलित बेटी के साथ दुष्कर्म और निशंक हत्या के बाद आधी रात को पुलिस ने उसके शव को जला दिया, न केवल हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर, लखनऊ, बाराबंकी ,बागपत, मेरठ, फतेहपुर ,अलीगढ़ ,उन्नाव लखीमपुर- खीरी, मथुरा, महराजगंज, प्रयागराज पीलीभीत सहित हमारा जिला भदोही में भी हैवानियत की घटनाओं से देश में बदनामी हुई है।

पुलिस की लीपापोती अपराधियों को सत्ता द्वारा संरक्षक से कानून मानने वाले नागरिक विचलित जनता मे त्राहि त्राहि मचा हुआ है । भाजपा सरकार के कानून कार्य व्यवहार से प्रदेश में हर तरफ आक्रोश है। लोग अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए चिंतित है ।महिलाओं की जिंदगी असुरक्षित है। मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही है।

सत्तारूढ़ सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल है। जनधन की सुरक्षा मिलेगी या नहीं जनता की सुरक्षा क्या होगा। देश मे संवैधानिक मर्यादा का पालन होगा या नहीं होगा? महामहिम राज्यपाल जी अपने वैधानिक दायित्व का निर्वहन करे।

उपस्थित जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व मंत्री रामकिशोर बिन्द ,पुर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, रामयज्ञ पाल, हसनैन अंसारी, कल्लू सिंह, संतोष यादव, लालचंद बिन्द ,इज़हार अंसारी,धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू चेयरमैन विजय सोनकर, ‌चेयरमॆर नुमान अहमद, केश नारायण यादव सोहन पाल मुन्ना खान सन्तलाल यादव सन्तोष यादव अजय पाल राकेश चन्द मौर्य

डा० सरिता बिंद गुलाब पाल कामिल अंसारी डॉ सूर्यमणि यादव विनोद यादव प्रदीप मौर्या  राजाराम यादव सुभाष चंद्र यादव कमलेश प्रजापति सलाउद्दीन अंसारी मनोज कनौजिया कमला शंकर बिंद जगत नारायण पटेल शिवमंगल बिन्द दिना नाथ यादव बच्चन पाल सुभाष चंद्र यादव धर्मेन्द्र जिज्ञासु रविंद्र प्रसाद मौर्या आरबी यादव  चंद्रेश कुमार यादव

लालचंद यादव राम प्रसाद यादव राजबली बिन्द अशोक यादव सर्वेश यादव  राम प्रताप यादव जय शंकर यादव वजीर आलम अमित यादव भीम अनुराग राहुल यादव लवकुश यादव जिलाजीत पाल हरिशंकर यादव मुछा जय शंकर यादव  जीत लाल पटेल नींबू लाल विश्वकर्मा उमाशंकर कनौजिया राघोराम पाल रामप्रकाश पाल व जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024