
सुल्तानपुर : प्रधानमंत्री ने भेजा जयमाला का धन्यवाद पत्र
अखंडनगर/सुल्तानपुर अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा गाँव की निवासी श्रीमती जय माला देवी पत्नी स्व० श्री महेन्द्र कुमार तिवारी जिन्होंने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भाई- बहन के बीच परस्पर स्नेह को दर्शाते हुए देश के प्रधान मंत्री को राखी भेजा था जिसे प्रधान मंत्री जी ने स्वीकार किया और धन्यवाद पत्र भी भेजा
अखंडनगर/सुल्तानपुर
अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा गाँव की निवासी श्रीमती जय माला देवी पत्नी स्व० श्री महेन्द्र कुमार तिवारी जिन्होंने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भाई- बहन के बीच परस्पर स्नेह को दर्शाते हुए देश के प्रधान मंत्री को राखी भेजा था जिसे प्रधान मंत्री जी ने स्वीकार किया और धन्यवाद पत्र भी भेजा कल प्रधान मंत्री जी का पत्र डाक के माध्यम से उनुरखा गाँव पहुचा तो गाँव में खुशी जताई गई उनके बड़े पुत्र हरिश्चन्द्र तिवारी और प्रेमचंद्र तिवारी ने खुशी जताई छोटे पुत्र कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रधान मंत्री जी का पत्र हमारी माता जी के नाम आने से हमारे परिवार और हमारे गाँव के लिए गौरव की बात है पत्र आने से हमारे गाँव का सम्मान पुरे जनपद में बढ़ा है और प्रधान मंत्री जी का पत्र भाई -बहन के रिश्ते को दर्शाता है।
परिवार के अन्य सदस्य विरेंद्र प्रसाद तिवारी, डॉ पारस नाथ तिवारी,रवींद्र नाथ तिवारी, राजेश कुमार त्रिपाठी,कोटेदार श्याम नारायण तिवारी, सन्तोष तिवारी,सूरज तिवारी, सौरभ तिवारी, शिखर, प्रखर आदि ने खुशी जताई तो वही गाँव के सम्मानित व्यक्ति अशोक कुमार तिवारी जो रेलवे में कार्यरत हैं और हनुमान प्रसाद तिवारी जो बैंक में कार्यरत हैं, सुरेश कुमार तिवारी,अवधेश कुमार तिवारी,आलोक कुमार तिवारी और अमरीश कुमार पाण्डे जो शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं आदि ने माता जी को फोन के माध्यम से बधाई दी इस मौके पर गाँव के सम्मानित व्यक्ति कोटेदार श्याम नारायण तिवारी, विजय नारायण तिवारी,गंगासरण तिवारी, पवन तिवारी, माताफेर यादव, रामफेर यादव, पवन तिवारी, सतीश यादव, सन्तोष यादव, सुनील यादव, शेषनारायण तिवारी, अनिल तिवारी,राम उजागिर राजभर, उदयभान शर्मा आदि ने खुशी जताई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List