भदोही वाराणसी मार्ग पर बने गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण जा रही लोगों की जान ।

भदोही वाराणसी मार्ग पर बने गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण जा रही लोगों की जान । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे वाराणसी भदोही मार्ग पर बने गड्डे दे रहे मौत को दावत । बताते चले की वाराणसी भदोही मार्ग बरदाहा गांव के समीप और बरदहा

भदोही वाराणसी मार्ग पर बने गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण जा रही लोगों की जान ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी  भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  वाराणसी भदोही मार्ग पर  बने  गड्डे   दे रहे मौत को दावत ।  बताते चले की वाराणसी भदोही मार्ग     बरदाहा गांव के समीप और  बरदहा से लेकर लच्छापुर के बीच कई खतरनाक गड्ढे हो गए हैं और इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।

विगत कुछ माह पूर्व ग्रामीणों ने आंदोलन करके भदोही वाराणसी मार्ग के मानिकपुर के पास बने गड्ढों को किसी तरह गड्ढा मुक्त कराया गया  । परंतु बाकी जगह गड्ढ़े  मौजूद है इस मामले में पाल चौराहे पर मंगलवार की  दोपहर सड़क मरम्मत के लिए प्रदर्शन किया लोगो ने अविलंब सङक मरम्मत कराने की मांग की है 

और मांग पूरी न होने पर  पुनः  आन्दोलन करने की चेतावनी दी है ।इस अवसर पर   संदीप मौर्य जिलाअध्यक्ष मौर्य शक्ति,विकासमौर्य ,विजय प्रताप सिंह, इंद्र बहादुर पाल,  गुड्डू मिस्त्री ,सोमनाथ ,मुकेश कुमार ,चंदन सिंह ,मनीष मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे  ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel