
परम्परागत् कृषि विकास योजना नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जैविक खेती पर बैठक
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। परम्परागत् कृषि विकास योजना नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत जैविक खेती जनपद के गंगा किनारे के विकास खण्ड सि0सिरोसी, सि0कर्ण, बीघापुर, सुमेरपुर, सफीपुर, फतेहपुर चैरासी, बांगरमऊ, गंजमुरादाबाद में गंगानदी के किनारे 05 से 07 किमी के अन्तर्गत ग्रामों में करायी जा रही है। खरीफ 2020 में 1240 हेक्टेयर में जैविक खेती
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। परम्परागत् कृषि विकास योजना नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत जैविक खेती जनपद के गंगा किनारे के विकास खण्ड सि0सिरोसी, सि0कर्ण, बीघापुर, सुमेरपुर, सफीपुर, फतेहपुर चैरासी, बांगरमऊ, गंजमुरादाबाद में गंगानदी के किनारे 05 से 07 किमी के अन्तर्गत ग्रामों में करायी जा रही है। खरीफ 2020 में 1240 हेक्टेयर में जैविक खेती करायी गयी जिसमें मुख्य फसलें धान, तिल, मूंगफली, उर्द, मूंग, सब्जी की खेती करायी गयी। योजनान्तर्गत कार्यो की समीक्षा जिला शासकीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
-
परम्परागत् कृषि विकास योजना नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जैविक खेती पर बैठक
किसानों को उनके जैविक उत्पाद का उचित मूल्य दिलाया जाये
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह शासन की मंशा के अनुरूप कृषकों को जैविक खेती के लिये तकनीकी जानकारी देकर व योजनान्तर्गत आवश्यक सहयोग करके, जैविक खेती करायें और साथ ही साथ जैविक उत्पाद के विपणन की व्यवस्था भी की जाये। जिससे कृषकों को उनके जैविक उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो सके और वे आगामी वर्षों में जैविक खेती करते रहें। उन्होंने मानव स्वास्थ्य के लिये और जन-जीवन के लिये प्राकृतिक खेती, जैविक खेती को अत्यधिक उपयोगी बताया।
जिला परियोजना समन्वयक ने अवगत कराया कि यूपी डास्प के साथ बायोसर्ट सपोर्ट एजेन्सी कार्य कर रही है। सपोर्ट एजेन्सी कृषक समूह गठन से लेकर जैविक उत्पादन और विपणन का कार्य लीड रिसोर्स पर्सन को रखकर करा रही है। जिलाधिकारी ने सपोर्ट एजेन्सी को जिला प्रभारी की तैनाती करने, कार्यकर्ताओं वह लीड रिसोर्स पर्सन व किसानों को समय से भुगतान करने के सख्त निर्देश दिये। बैठक में उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला प्रबन्धक नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबन्धक,
जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा, मण्डी सचिव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ब्लाक प्रभारी बायोसर्ट, एल0आर0पी0, किसान व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List