तारकटी की घटना पर रेलवे पुलिस गंभीर, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।
तारकटी की घटना पर रेलवे पुलिस गंभीर, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के गिराई गांव के पास पावर तार काटने की घटना को पूरी गम्भीरता से लेते हुए रेलवे पुलिस जांच पड़ताल शुरु कर दी हैl रविवार को सायंकाल थाने पहुचे आर
तारकटी की घटना पर रेलवे पुलिस गंभीर, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।
ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)
ज्ञानपुर, भदोही ।
कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के गिराई गांव के पास पावर तार काटने की घटना को पूरी गम्भीरता से लेते हुए रेलवे पुलिस जांच पड़ताल शुरु कर दी हैl रविवार को सायंकाल थाने पहुचे आर पी एफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज कृष्णा नंद राय से मिलकर घटना को लेकर चर्चा कीl
कहा कि घटना मे स्थानीय चोरो की भी भूमिका से इनकार नही किया जा सकता जिनकी तलाश मे सहयोग जरूरी है l बताया जाता है कि दो अक्टूबर की रात गिराई गांव के पास लगभग सौ मीटर पावर का तार उस समय काट दिया गया था जब उसके करंट प्रवाहित हो रहा था
जिसके चलते इस रुट पर चलने वाली कई ट्रेन जगह जगह रुक गई थी घंटों बाद ट्रेन को काशन देकर चलाया गया थाlतार कटी की जानकारी पर पहूची विभागीय टीम तार जोड़ने का काम पूरा कर आपूर्ति बहाल कर दिया था l
रेलवे पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर चोरो की तलाश मे लग गई है lजगह जगह छापेमारी कर रहे आर पी एफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामले का शिघ्र खुलासा किया जाएगा l
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List