
सपा की बैठक में प्रत्याशी आशुतोष को विजयी बनाने की बनी रणनीति ।
सपा की बैठक में प्रत्याशी आशुतोष को विजयी बनाने की बनी रणनीति । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । वाराणसी क्षेत्र के स्नातक विधान परिषद समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा द्वारा जनपद भदोही के विकासखंड वार भ्रमण बैठक किया उनके साथ जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव, जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति रहे
सपा की बैठक में प्रत्याशी आशुतोष को विजयी बनाने की बनी रणनीति ।
ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर)
ज्ञानपुर, भदोही ।
वाराणसी क्षेत्र के स्नातक विधान परिषद समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा द्वारा जनपद भदोही के विकासखंड वार भ्रमण बैठक किया उनके साथ जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव, जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति रहे
डीघ ब्लॉक में लालचंद बिन्द की अध्यक्षता में बैठक किया गया उनके साथ बैठक में कुवर प्रमोद चन्द्र मौर्य ,आरबी यादव ,कमला शंकर महतो गुलाब यादव ,बाबा यादव ,महेश यादव जिलाजीत पाल, प्रदीप मौर्य ,धर्मेंद्र जिज्ञासु आदि रहे।
इसी क्रम में ज्ञानपुर ब्लाक के जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय ज्ञानपुर बैठक हुई जिसमे नेताद्वय ने अपने विचारों को दिया कि स्नातक विधान परिषद के चुनाव में अपना प्रत्याशी का जीत हासिल हो सके।
इस मौके पर मुन्ना खा ,उमेश बिंद, रमेश यादव दद्दा, रामयज्ञ पाल, जमील अंसारी, बाबा बिंद ,राधेश्याम यादव, सतलाल यादव ,सहित सैकड़ों लोग इसी क्रम में औराई ब्लाक का विनोद यादव प्रधान आवास पर बैठक हुआ जिसमें सर्वजीत यादव विनोद यादव केश नारायण यादव महेंद्र पासी धर्मेन्द्र यादव धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पप्पु सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List