
समाधान दिवस पर चकमार्ग खाली कराने के लिए किसानों ने डीएम को दिया प्रार्थना पत्र
भेटुवा (अमेठी)। मंगलवार को तहसील अमेठी में आयोजित समाधान दिवस मे भेटुवा विकास खंड के कई किसानों ने चकमार्ग खाली कराने के लिए जिला अधिकारी अरुण कुमार को प्रार्थना पत्र दिया है। बंदोइया गाँव निवासी के0 के0 तिवारी ने बंदोइया राजस्व गाँव के गाटा संख्या- 537 के चकमार्ग को खाली कराने का निवेदन किया
भेटुवा (अमेठी)। मंगलवार को तहसील अमेठी में आयोजित समाधान दिवस मे भेटुवा विकास खंड के कई किसानों ने चकमार्ग खाली कराने के लिए जिला अधिकारी अरुण कुमार को प्रार्थना पत्र दिया है।
बंदोइया गाँव निवासी के0 के0 तिवारी ने बंदोइया राजस्व गाँव के गाटा संख्या- 537 के चकमार्ग को खाली कराने का निवेदन किया है। प्रार्थी ने कहा है कि खेत तक साधन ले जाने मे समस्या होती है जबकि इसके लिए चकमार्ग दर्ज है। इसी गाँव के निवासी श्याम बिहारी त्रिपाठी ने गाटा संख्या-596 तथा मनीरामपुर राजस्व गाँव के अग्निवेश कुमार ने गाटा संख्या- 579 के चकमार्ग के चिंहांकन और खाली कराए जाने के संबंध मे जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List