
बनेगा टू लेन सड़क अमर बांध पर जल्द शुरू होगा पूल निर्माण-डॉ.रमापति राम त्रिपाठी
ब्यूरो रिपोर्ट -प्रमोद रौनियार देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने बुधवार को कुशीनगर जिले के अहिरौली दान और नारवाजोत बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अहिरौली दान से जीरो पिपरा घाट 17 किमी बंधे को चौड़ीकरण करके उच्चीकरण कराकर टू लेन सड़क बनाने की कार्य जल्द होगा जो सीधे कसया
ब्यूरो रिपोर्ट -प्रमोद रौनियार
देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने बुधवार को कुशीनगर जिले के अहिरौली दान और नारवाजोत बांध का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अहिरौली दान से जीरो पिपरा घाट 17 किमी बंधे को चौड़ीकरण करके उच्चीकरण कराकर टू लेन सड़क बनाने की कार्य जल्द होगा जो सीधे कसया इयर पोर्ट से जोड़ दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा पिपरा घाट बासी नदी में जीरो के पास अमर बंधे में पुल बनाकर फाटक लगाया जायेगा जो कि सैकड़ों गावो में पानी से फसल घर बचाने कि कम आयेगा।तीसरे बिंदु पर उन्होंने बताया कि अहिरौली दान सिसवा नाहर से तरेया सूजन होकर तमकुही राज तक टू लेन सड़क का धन नवम्बर में दिला दुगा।जिसका दिसम्बर 2020 में कार्य शुरू हो जाएगा।
सांसद के इस लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर आते देख अहिरौली दान क्षेत्र के किसान और नौजवानों के हृदय हर्षित हो उठा है।सांसद के जनहितकारी कार्यो की पहल का लोग खूब सराहना कर रहे है।
इस दौरान अजय तिवारी, भाजपा नेता जे,के,सिंह,राधेश्याम तिवारी ,श्रीकांत सिंह अशोक सिंह धनजय तिवारी ओशियार सिंह आशीष मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List