प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रांगण में वृक्षारोपण कर किया गया पोषण माह का शुभारम्भ

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय बाल पोषण माह का शुभारम्भ किया गया। जिसका शुभारम्भ खण्ड अधिकारी रेहरा बाजार अशोक दूबे व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 मंशालाल ने वृक्षारोपण कर किया गया।जिसमें चिकित्साधिकारी सीपी गौतम,बाल विकास विभाग से नीलम वर्मा,मनोरानी,विनय कुमारी,बीटीओ

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय बाल पोषण माह का शुभारम्भ किया गया।

जिसका शुभारम्भ खण्ड अधिकारी रेहरा बाजार अशोक दूबे व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 मंशालाल ने वृक्षारोपण कर किया गया।जिसमें चिकित्साधिकारी सीपी गौतम,बाल विकास विभाग से नीलम वर्मा,मनोरानी,विनय कुमारी,बीटीओ नीति आयोग पिरामल फाउंडेशन मो0 यूसुफ,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र यादव,ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर राममणि गौतम आदि लोग शामिल हुए।

बैठक में आए हुए लोगो से खण्ड विकास अधिकारी अशोक दुबे द्वारा समस्त सचिव एवं प्रधानों को पोषण माह में पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही गई है।वही बैठक में आए हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 मंशालाल ने किशोर,किशोरियों को नीली और लाल गोली एवं आयरन सिरफ वितरण हेतु एएनएम तथा आशा को निर्देशित किया है।

जिससे आज के परिवेश में किशोर एवं किशोरियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया जा सके।वही अन्त में बैठक में आए हुए लोगो को संबोधित करते हुए पिरामल फाउंडेशन नीति आयोग में कार्यरत बीटीओ मो0 यूसुफ ने बताया कि किशोरियों की एनीमिया जाँच,गर्भवती,धात्री एवं छोटे बच्चो का वजन करने के उपरान्त सैम-मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर उनको एनआरसी भेजा जाए।उन्होंने बताया कि यह अभियान 07 सितंबर से लेकर 31 सितम्बर तक चलेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel