एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

अमेठी। 09 सितंबर, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार प्रातः 09 बजे सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लॉकवार एक्टिव केस की जानकारी ली, साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में कोविड की टेस्टिंग को लेकर निगरानी रखने

अमेठी। 09 सितंबर, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार प्रातः 09 बजे सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लॉकवार एक्टिव केस की जानकारी ली, साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में कोविड की टेस्टिंग को लेकर निगरानी रखने  एवं उनके द्वारा मरीजों को  कहां पर एडमिट किया जाता है इस संबंध में जानकारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन सभी एमओआईसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर कोविड के संबंध में जानकारी लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने होम आइसोलेट मरीजों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि L1/L2 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के खाने पीने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, समय-समय पर डॉक्टरों द्वारा राउंड लेकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोविड से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्विलांस टीमों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किए जाने के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जोनल कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों की प्रतिदिन फोन कर जानकारी लेने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कोविड पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर तत्काल उस व्यक्ति को एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड पाजिटिव व्यक्तियों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक/नोडल अधिकारी सुधीर रुंगटा,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024