निजी स्कूलो के तानाशाहीपूर्ण रवैये के विरोध में हिन्दू जागरण मंच अनशन पर बैठा

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। नो फीस नो स्कूल के मुद्दे पर आंदोलनरत हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने निजी स्कूलों के तानाशाही रवैये के खिलाफ क्ल्लेक्ट्रेट में एक दिन का अनशन किया। साथ ही विमल द्विवेदी द्वारा कुछ स्कूल प्रबंधतंत्रों पर जिला प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां सरेआम उड़ाने का

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। नो फीस नो स्कूल के मुद्दे पर आंदोलनरत हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने निजी स्कूलों के तानाशाही रवैये के खिलाफ क्ल्लेक्ट्रेट में एक दिन का अनशन किया। साथ ही विमल द्विवेदी द्वारा कुछ स्कूल प्रबंधतंत्रों पर जिला प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां सरेआम उड़ाने का आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता सुरेश यादव का वायरल विडियो बता रहा कि स्कूल किस तरह मनमानी कर रहे हैं एवं अधिवक्ता की पुत्री दिव्यांशी जो हाईस्कूल उत्तीर्ण हुई है उसे टीसी देने से स्कूल प्रशासन मना कर रहा है व परीक्षा परिणाम आने के पूर्व की 11वी कक्षा की फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है।

ये हथकंडा कई स्कूलों के मैनेजमेंट अपना रहे है। विमल द्विवेदी ने कहा जब जिलाधिकारी के साथ स्कूल मैनेजमेंट के लोगों से बैठकर एक बीच का रास्ता निकाला जा चुका है व 25 प्रतिशत फीस माफी की बात मैनेजमेंट के लोगों द्वारा स्वीकार की जा चुकी थी एवं अन्य आपत्तिजनक बिंदुओं पर भी सहमति बनी थी तो अब मैनेजमेंट क्यों मनमानी करने पर तुले है और किसी निर्देश को मानने के लिए तैयार नही है। विमल द्विवेदी ने बताया कई स्कूल मैनेजमेंट एक मुस्त फीस जमा करने का दबाव बना रहे बच्चो का आँनलाइन क्लासेस ग्रुप से हटाया जा रहा है, नाम काटने व परीक्षाओ में न बैठ पाने की धमकी दी जा रही है

व हाईस्कूल पास विद्यार्थियों की टीसी देने से मना कर रहे है व हाईस्कूल परीक्षा परिणाम आने से पूर्व के सहित 5 महीने की 11वीं कक्षा की फीस जमा करने को कह रहे हैं जो कि सर्वथा अनुचित है। स्कूल मैनेजमेंट का लगातार छात्रों व अभिभावकों का मानसिक उत्पीड़न जारी है जिसपर जिला प्रशासन को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। ऐसे स्कूलों के प्रबंध तंत्र के विरुद्ध व सरकार को अभिभावकों व बच्चो की पीड़ा को समझते हुये कोरोना काल की फीस माफ व कक्षा आठ तक का शिक्षासत्र शून्य करने की मांग की। उपजिलाधिकारी आत्मास्वरुप श्रीवास्तव द्वारा श्री द्विवेदी को जूश पिलाकर समापन कराया गया

व उक्त मांगो का ज्ञापन लेते हुये मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनीत तिवारी नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर युवा प्रभारी मनीष अवस्थी उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी उपाध्यक्ष शिवम आजाद मंत्री अखिल मिश्रा मयंक मिश्रा मनीष पाण्डेय रेनू रावत सुरेश कुमार यादव राजीव कृष्ण मिश्रा अरविन्द त्रिपाठी सूर्यम शुक्ला क्षितिज शुक्ला विवेक अवनीश तिवारी शोभा पाण्डेय आदि लोगो ने अनशन में पहंुचकर अपना समर्थन दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel