आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन ने की मीटिंग

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयअम्बेडकरनगर। आगामी गणेश पूजा व मोहर्रम त्योहार के अवसर पर तहसील क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में भीटी तथा महरुआ थानों पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
अम्बेडकरनगर। आगामी गणेश पूजा व मोहर्रम त्योहार के अवसर पर तहसील क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में भीटी तथा महरुआ थानों पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों पर जुलुस झांकी ना निकाले तथा भीड़ इकट्ठा ना होने देने के लिए ग्राम प्रधानों, संभ्रांत नागरिकों तथा ग्राम वासियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए गए निर्देशों को पढ़कर सुनाते हुए कहा कि 30 सितंबर 2020 तक सार्वजनिक समारोह धार्मिक उत्सव एवं राजनीतिक आंदोलन तथा सभाएं आयोजित नहीं होंगी।

सार्वजनिक रूप से मूर्तियां ताजिया एवं अलम स्थापित नहीं किए जाएंगे। सभी प्रकार के जुलूस एवं झांकियां प्रतिबंधित होंगी। मूर्तियां ताजिया एवं अलम की स्थापना अपने अपने घरों में किए जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के संबंध में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में उपस्थित उप जिला अधिकारी ने बताया कि सभी लोग घर से बाहर मूर्तियां ताजिया ना लगाएं ऐसा करके हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें। शांति कमेटी की बैठक में उप जिला मजिस्ट्रेट भीटी अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी भीटी अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक भीटी तथा महरूआ भी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel