आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन ने की मीटिंग
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयअम्बेडकरनगर। आगामी गणेश पूजा व मोहर्रम त्योहार के अवसर पर तहसील क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में भीटी तथा महरुआ थानों पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
अम्बेडकरनगर। आगामी गणेश पूजा व मोहर्रम त्योहार के अवसर पर तहसील क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में भीटी तथा महरुआ थानों पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों पर जुलुस झांकी ना निकाले तथा भीड़ इकट्ठा ना होने देने के लिए ग्राम प्रधानों, संभ्रांत नागरिकों तथा ग्राम वासियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए गए निर्देशों को पढ़कर सुनाते हुए कहा कि 30 सितंबर 2020 तक सार्वजनिक समारोह धार्मिक उत्सव एवं राजनीतिक आंदोलन तथा सभाएं आयोजित नहीं होंगी।

Comment List