
औराई डाकघर का सर्वर फेल होने से हो रहे कार्य बाधित ।
औराई डाकघर का सर्वर फेल होने से हो रहे कार्य बाधित । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई,भदोही:- जनपद के तहसील औराई बाजार में स्थित एकमात्र का सरवर बीते 14 अगस्त से खराब है । जिसके कारण डाकघर के कार्य प्रभावित हैं डाकघर का लेनदेन रजिस्ट्री एनएससी आदि कार्य पूरी तरह प्रभावित है । दिनभर लोग
औराई डाकघर का सर्वर फेल होने से हो रहे कार्य बाधित ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई,भदोही:-
जनपद के तहसील औराई बाजार में स्थित एकमात्र का सरवर बीते 14 अगस्त से खराब है । जिसके कारण डाकघर के कार्य प्रभावित हैं डाकघर का लेनदेन रजिस्ट्री एनएससी आदि कार्य पूरी तरह प्रभावित है । दिनभर लोग डाकघर पर काम लेकर आते हैं।
यहां काम न होने पर मायूस होकर लौट जाते हैं l मालूम हो कि इस डाक घर पर एक बड़ी आबादी के लोग अपना काम लेकर आते हैं और उनका काम समय से हो जाया करता है परंतु इधर कई दिनों से यहां के ग्राहक ,खाताधारक काफी परेशान है । सर्वर डाउन होने से सारे कार्य प्रभावित हैं ।

आवश्यक कार्य से आए हुए लोग उस समय मायूस होते हैं । जब डाकघर में नेटवर्क सर्वर न होने का साइन बोर्ड देखते हैं l डाकघर में हो रही समस्या के संबंध में पोस्ट मास्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सर्वर सिस्टम और अन्य इंस्ट्रूमेंट बीएस एन एल नेटवर्क कंपनी के अधीन होता है और खराब होने पर कंपनी में कंप्लेंट की जाती है l
उन्होंने बताया कि 14 तारीख को ही उन्होंने कंप्लेंट की थी ।लेकिन अभी तक दुरुस्त न होने के कारण डाकघर के ग्राहकों के सामने समस्या बनी हुई है । पोस्ट मास्टर ने यह भी बताया बीएसएनएल का नेटवर्क न रहने से इसे एयरटेल 3 जी से जोड़ा गया था ।
लेकिन अचानक 2 जी के चलते सर्वर फेल हो गया है । जिसके चलते सभी कार्य प्रभावित हैं । इससे औराई क्षेत्र के डाकघर के ग्राहक और खाताधारकों का कोई लेना देना नहीं है । यहां के लोग अपना काम चाहते हैं खाताधारकों में इसको लेकर काफी रोष है l
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List