
राममंदिर भूमि पूजन के जश्न पर हरिहर नाथ मंदिर पर उमड़ी भीड़ ।
राममंदिर भूमि पूजन के जश्न पर हरिहर नाथ मंदिर पर उमड़ी भीड़ । ( जश्न मनाने में नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां) ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बाद भी लोग बार-बार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ज्ञानपुर नगर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर
राममंदिर भूमि पूजन के जश्न पर हरिहर नाथ मंदिर पर उमड़ी भीड़ ।
( जश्न मनाने में नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां)
ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बाद भी लोग बार-बार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ज्ञानपुर नगर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर पर बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन व मंदिर निर्माण के जश्न में श्रद्धालुओं में जमकर अराजकता देखने को मिली।
जहां बिना मास्क लगाए लोगों की जमकर भीड़ नजर आई ,वहीं बाबा हरिहर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा रहा । शारीरिक दूरी के मानकों का पुलिस मौजूदगी में भी दिनभर जमकर उल्लंघन होता रहा।
लोग वाहनों पर भी ओवरलोडिंग होकर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे । वही मार्ग पर भी जाम लगा रहा। मंदिर पर लगी भीड़ ने सारे नियमों की धज्जियां उड़ा कर रख दी। यही नहीं पुलिस के जवान भी मूकदर्शक बनकर देखते ही रह गए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List